- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Happy Eid 2024: ईद हो जाएगी और भी खुशनुमा, अपनों को भेजें तो सही ये दिली मुबारकबाद
Happy Eid 2024: ईद हो जाएगी और भी खुशनुमा, अपनों को भेजें तो सही ये दिली मुबारकबाद
Happy Eid 2024: एक महीने तक हर दिन रोजे रखने के बाद चांद के दीदार के साथ ही 11 अप्रैल को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में आप अपने करीबियों को दिली मुबारकबाद भेजना चाहते हैं, तो ये मैसेज और फोटो शेयर करें।
| Published : Apr 10 2024, 08:50 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ईद मुबारक 2024
इबादत से दिल को आबाद करना और गुनाहों को दिल से आजाद करना, हमारी बस इतनी गुजारिश है कि हमें भी दुआ में याद करना।
ईद फेसबुक स्टेटस
चांद को चांदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलंदी मुबारक और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
ईद की मुबारकबाद
ईद के इस मुक्कदस मौके पर अल्लाह आप पर अपनी मेहर बरसाए और जिंदगी में आपकी खुशियां ही खुशियां अता फरमाए।
ईद शायरी
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
ईद व्हाट्सएप स्टेटस
आपकी कही और अनकही हर दुआ कबूल करें खुदा, चांद का नूर और आसमान से फूल बरसाए आप पर खुदा। ईद मुबारक हो आपको।
ईद शुभकामना संदेश
ईद पर खुदा से जन्नत कभी ना मांगो, बल्कि इस दुनिया में ऐसा काम करो कि खुद जन्नत तुम्हें मांगे। ईद मुबारक 2024
हैप्पी ईद 2024
ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है, देखो फिर से ईद का त्योहार आया है।
ईद बधाई संदेश
न जुबान से, न दिमाग से न निगाहों से, न गिफ्ट से, आपको ईद मुबारक हो डायरेक्ट दिल से।
ईद मुबारक 2024
आपको और आपके परिवार को हंसी, प्यार और यादगार पलों से भरी ईद की शुभकामनाएं।
ईद उल फितर
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए। ईद मुबारक।
और पढ़ें- हलीम से शीर खुरमा तक, ईद पर मेहमानों को खिलाएं 7 ट्रेडिशनल डिश