Kharna Wishes: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की परंपरा है। छठ का यह दूसरा दिन काफी महत्वपूर्ण होता है। प्रसाद खाने और खिलाने का महत्व होता है। इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों और साथियों को खरना की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Chhath Puja Wishes 2025: छठ पूजा का दूसरा दिन खरना (Kharna 2025) मनाया जाता है। इसे लोहंडा भी कहा जाता है। इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला रहती हैं। रात में गुड़ की खीर, रोटी और मौसमी फलों का महाप्रसाद बनाया जाता है। व्रती खुद इसे अपने हाथों से बनाती हैं। फिर छठी मैया और सूर्य देवता की आराधना और भोग लगाने के बाद खुद इसका सेवन करती हैं। इसके बाद इस प्रसाद को परिवार वालों, दोस्तों, पड़ोसियों में बांटा जाता है। खरना के दिन प्रसाद खाने का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। इसे महाप्रासद कहा जाता है। इस पवित्र दिन में अपनों को छठी मैया के आशीर्वाद से डूब शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
खरना बधाई संदेश
मिट्टी का चूल्हा, गुड़ का खीर-रोटी
मां बनाती है खरना का महाप्रसाद
सब मिलकर करते हैं प्रसाद का सेवन
डूब जाते हैं छठी मैया की भक्ति में
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं।
खाने और खिलाने से मिलता है
छठी मैया का आशीर्वाद
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं
खरना की शुभ घड़ी में
सूर्य देव की कृपा आप पर बरसे,
भक्ति और आस्था से आपका जीवन हर पल तरसे।
आज की रात हो पवित्र,
मन में हो सच्ची श्रद्धा और विश्वास,
छठी मैया करें हर मनोकामना पूरी
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!
उपवास की तपस्या में जो शक्ति है,
वही भक्ति का सबसे बड़ा रूप है।
छठी मैया आपके घर सुख-समृद्धि भर दें।
Happy Kharna!
भूख-प्यास के बावजूद मुस्कुराना,
तन-मन सब हो जाएं पवित्र
यही तो छठ की सच्ची पहचान है।
खरना व्रत की शुभकामनाएं!
Happy Kharna
आज के खरना व्रत से मिले आत्मबल,
और छठ पर्व लाए जीवन में उजाला।
जय छठी मैया!
खरना की संध्या में हो मंगल गीतों की धुन,
और आंगन में गूंजे छठी मैया के जयकारे!
आपको और आपके परिवार को खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!

तप, त्याग और विश्वास का पर्व
खरना आपको सच्ची भक्ति की अनुभूति दे।
Happy Kharna 2025!
खरना की थाली में हो भक्ति का स्वाद,
सुख-शांति का प्रसाद मिले हर बार।
शुभ खरना और छठ पूजा की अग्रिम बधाई!
छठी मैया का आशीर्वाद मिले अपार,
हर इच्छा हो पूरी, हर सपना साकार।
खरना की पावन शुभकामनाएं!
जल में अर्घ्य, मन में भक्ति,
खरना की यह रात लाए अनंत शक्ति।
आपको मंगलमय खरना पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय छठी मैया
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं।

छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मैया की जय हो,
धन-समृद्धि से भरा रहे जीवन,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं।
और पढ़ें: Bihari Sarees: छठ पूजा में पहनें बिहार की ये 5 खूबसूरत साड़ियां, बढ़ेगी पारंपरिक शान
खरना का पवित्र प्रसाद सबको मिले प्यार से,
मां छठी की कृपा बरसे हर परिवार पर,
खुशियों की मिठास घुले जीवन के हर स्वाद में।
हैप्पी खरना आप सभी को।
इसे भी पढ़ें: Kharna Puja Prasad Item: इन चीजों के प्रसाद के बिन अधूरी है खरना पूजा, जानें महत्व और सावधानियां
