- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Happy kiss day: वैलेंटाइन वीक के सबसे स्पेशल डे पार्टनर से हैं दूर, तो इस तरह दें किस डे की बधाई
Happy kiss day: वैलेंटाइन वीक के सबसे स्पेशल डे पार्टनर से हैं दूर, तो इस तरह दें किस डे की बधाई
- FB
- TW
- Linkdin
हैप्पी किस्स डे विशेज
मेरे प्यार का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खजाना भी है, इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना और आज तो मांगने का बहाना भी है।
किस डे कोट्स इन हिंदी
किस की कोई भाषा नहीं होती, किस की कोई जात नहीं होती, आज कर लो मुझे किस, क्योंकि कर रहा हूं मैं तुझे बहुत मिस।
किस डे कोट्स
कबूल हो गई हर दुआ हमारी, मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी, अब नहीं चाहत है दिल में हमारे कुछ जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
किस डे विशेज इन हिंदी
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है, प्यार का इजहार तो कर लिया, अब एक दूसरे को चूम लेते हैं।
हैप्पी किस डे
हर रोज तुझे प्यार करूं, हर रोज तुझे याद करूं, हर रोज तुझे मिस करूं और आज के दिन तुझे में किस करूं।
किस डे 2024
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, एक नई शुरुआत का पैगाम हो, मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे, जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।
किस डे इंस्टा स्टोरी
मोहब्बत को समझ सकते है मगर आपसे कह नहीं सकते, होठों से ये बयां नहीं होता कि आपके बिना हम रह नहीं सकते।
किस डे शायरी
लबों से लबों की बात हो जाने दें, तरस जो बरसों की एक हो जाने दें, सुर्खियां चुरा लूं रंगत उड़ा दूं, आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दें।
किस डे फेसबुक स्टेटस
प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो, अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो, चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो, रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो!
किस डे व्हाट्सएप स्टेटस
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला।
और पढ़ें- Valentines day: ओहह नो!!! इन देशों में मना लिया वैलेंटाइन डे तो हो सकती है जेल