Homemade fertilizer: घर पर बने फर्टिलाइजर से पौधों में पत्तियां ही नहीं बल्कि खूब सारे फूल भी खिलेंगे। अपराजिता गुड़हल के पेड़े में चाय पत्ती, केले और प्याज के छिलकों से बनाएं लिक्विड खाद और 15 दिन में पाएं बेहतर रिजल्ट।
Homemade fertilizer for flowering: अगर आपके घर में लगे हुए पौधों में सिर्फ पत्तियां आती हैं और फूल नहीं, तो यकीन मानिए आपको एक अच्छे फर्टिलाइजर की जरूरत है। कुछ पौधे जैसे कि गुड़हल, अपराजिता आदि का जब सही तरीके से रख रखाव नहीं किया जाता है, तो सिर्फ पौधे की पत्तियां बढ़ती हैं, उसके फूल नहीं। आप घर की चीजों से आसानी से फर्टिलाइजर बनाकर पैधों में डाल सकते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ पौधे को पोषण मिलेगा बल्कि उनमें तेजी से ग्रोथ भी होगी। आपको कुछ ही दिनों में पौधे में अंतर महसूस होने लगेगा। फर्टिलाइजर की मदद से फूल भी आना शुरू हो जाएंगे। आइए जानते हैं होममेड फर्टिलाइजर कैसे बनाएं, जिससे कि पौधे में फूल आना शुरू हो जाए।
फूल बढ़ाने के लिए घर में बनाएं फर्टिलाइजर
पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए आप आसानी से घर में खाद बना सकते हैं। खाद बनाने के लिए आपको घर के किचन में मौजूद बचे सामान की जरूरत पड़ेगी।
- 2 चम्मच चाय पत्ती
- 2 केले के छिलके
- 3 से 4 प्याज के छिलके
उपरोक्त दी गई इन सभी सामग्री को बारीक काट लें और करीब 1 लीटर पानी में तीन से चार दिन तक डीकंपोज्ड होने के लिए छोड़ दें। फिर इसके बाद इस घोल को छान लें और इसमें 2 लीटर पानी और मिला दें। पौधे की गुड़ाई करने के दौरान 150 से 200 ml घोल की मात्रा को पौधे में डालें। इस लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल आप 15 से 20 दिन पर एक बार जरूर करें। ऐसा करने से पेड़ों में फूलों की मात्रा बढ़ने लगेगी। लिक्विड खाद का इस्तेमाल आप अपराजिता के पौधे, गुड़हल, गुलाब, हरसिंगार आदि में कर सकते हैं।
और पढ़ें: नहीं दिखेगा घर की दीवारों का सीलन और क्रैक, इन क्रिएटिव आर्ट से करें वॉल डेकोर
पौधे में फूल बढ़ाने के लिए इन बातों पर भी दें ध्यान
पौधे में फूल की मात्रा बढ़ाने के लिए होममेड फर्टिलाइजर के अलावा आपको कुछ बातों को भी ध्यान रखना चाहिए।
- अपराजिता के पौधे को करीब 6 से 8 घंटे तक धूप में जरूर रखें।
- मिट्टी में गोबर की खाद मिलाएं। हर 15 दिन में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करें।
- आप फूल वाले पौधों में पोटाश डाल सकते हैं, जिससे कि अधिक फुल उगेंगे।
और पढ़ें: खट्टा हो गया इडली का बैटर तो न लें टेंशन, इन 4 तरीकों से दोबारा करें इस्तेमाल
