How to apply blush step by step: जानें चेहरे पर ब्लश लगाने का सही तरीका और अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनें बेस्ट ब्लश शेड। फेयर, मीडियम और डार्क स्किन के लिए परफेक्ट ब्लश कलर और LUV टेक्निक से पाएं नेचुरल ग्लोइंग लुक।
How to Apply Blush on Cheeks: आजकल ब्लश के बिना मेकअप पूरा नहीं होता है, बाजार में वाटर, पाउडर से लेकर चीक टिंट मौजूद हैं। ये महिलाओं को खूब पसंद आते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है आपके ऊपर किसी तरह का ब्लश अच्छा लगेगा? फाउंडेशन की तरह ब्लश के भी शेड होते हैं, जिनके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए वरना पैसे बर्बाद हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी स्किन टोन पर कौन सा ब्लश ज्यादा अच्छा लगेगा।
फेयर स्किन टोन के लिए ब्लश
अगर आपकी स्किन फेयर है तो ब्लश कभी डार्क कलर में नहीं लेना चाहिए ये स्किन टोन से मैच नहीं खाता है और फेस के अकॉर्डिंग बहुत ज्यादा वाइब्रेंट लुक देता है। ऐसे में आप डार्क पिंक की जगह Soft Pink, Light Coral और Peach कलर ब्लश को चुन सकती हैं, ये चेहरे को नेचुरल लुक देता है।
ये भी पढ़ें- Easy 5 Step Hair Spa: 5 सिंपल स्टेप में करें हेयर स्पा, पाएं सैलून जैसी क्वालिटी
मीडियम स्किन टोन के लिए ब्लश कलर
यदि आप मीडियम स्किन टोन में आती हैं तो लाइट कलर ब्लश से बचना चाहिए। ये लुक को निखारने की बजाय दबाने का काम करता है। आप चाहे तो Bright Pink, Mauve और Deep Peach ब्लश को चुन सकती हैं, ये चेहरे के हिसाब से आपको फ्लॉलेस लुक देगा।
डार्क स्किन के लिए ब्लश
डार्क स्किन स्टोन हैं तो लाइट और मीडियम ब्लश से बचना चाहिए। इसकी बजाय आप फ्यूशिया पिंक, डार्क पिंक या फिर ऑरेंज ब्लश को विकल्प बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Makeup Tips: LUV टेक्निक आएगी काम ! जानें Blush लगाने के 3 Easy Hacks
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
चेहरे पर ब्लश लगाने का आसान तरीका
फेस पर ब्लश लगाने के भी कई तरीके होते हैं। ये आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी टेक्निक चुनना चाहती हैं। आजकल LUV टेक्निक बहुत पसंद की जाती है।
- L शेप में गालों के किनारों में एल बनाकर उसे ब्लेंड किया जाता है, अगर चेहरे को भरा-भरा दिखाना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
- U शेप ज्यादातर Apple Cheeks पर प्यारा लगता है। यहां पर गालों के मिडिल में यू बनाकर अपर साइड ब्लेंड किया जाता है, ये फेस को प्लंपी दिखाता है।
- V शेप टेक्निक का इस्तेमाल ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट करते हैं, ये फेस को ड्रामेटिक लुक देता है।
ब्लश कब लगाना चाहिए ?
ब्लश मेकअप के लास्ट स्टेप्स में शामिल है। इसे आप मेकअप कंप्लीट करने और मेकअप स्प्रे के इस्तेमाल से पहले लगा सकती हैं।
