How To Celebrate Children’s Day: क्या आप भी अपने बच्चे के साथ चिल्ड्रंस डे को और खास बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप बच्चों के साथ चिल्ड्रंस डे को बजट में भी बहुत स्पेशल बना सकते हैं।
Children’s Day Celebration Ideas Under 1000: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस यानी कि चिल्ड्रंस डे मनाया जाता है। ये दिन बच्चों के लिए बहुत खास होता है, हर पेरेंट्स चाहता है कि वो अपने बच्चों को इस दिन स्पेशल फील कराए। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के साथ कम बजट में बड़ा सेलिब्रेशन करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे 1000 के अंदर ही अपने बच्चों के चिल्ड्रंस डे को और स्पेशल बना सकते हैं और इस दिन का असली सेलिब्रेशन कर सकते हैं।
घर पर मिनी पार्टी रखें
आप अपने घर पर अपने बच्चे और उसके फ्रेंड्स के लिए एक मिनी पार्टी रख सकते हैं। घर को बैलून और कलर पेपर से डेकोरेट करें। बच्चों की पसंद के स्नैक्स जैसे पॉपकॉर्न, नूडल्स, मैगी, कप केक बनाए या बाहर से बुलवाएं। म्यूजिक और डांस के साथ इस पार्टी को और खास बनाएं।
और पढ़ें- childrens day पर बच्चों को करना है इम्प्रेस तो घर में इस तरह से प्लान करें पार्टी
पॉटरी वर्कशॉप
अगर आप अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो चिल्ड्रंस डे पर आप किसी पॉटरी वर्कशॉप पर भी जा सकते हैं। जहां पर आप अपने बच्चे के साथ मिलकर अलग-अलग प्रकार की आकृति मिट्टी से बना सकते हैं। ये बहुत ही रिलैक्सिंग और सेटिस्फाइंग एक्टिविटी है, जिसमें बच्चे भी खूब एंजॉय करते हैं।

ट्रैम्पोलिन पार्क
अगर आपके बच्चे को खेलने कूदने का बहुत शौक है, तो आप अपनी सिटी में किसी अच्छे से ट्रैम्पोलिन पार्क जा सकते हैं। यहां पर बच्चों की कई सारी एक्टिविटीज भी होती है, जहां पर बहुत रीजनेबल रेट में आपको अलग-अलग प्रकार के गेम्स बच्चों के साथ खेलने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- Children's Day 2022 : 14 नवंबर नहीं इस दिन मनाया जाता था बाल दिवस, जानें इतिहास और 10 दिलचस्प फैक्ट्स
मूवी टाइम
अगर आपके बच्चे को मूवी देखना पसंद है, तो आप किसी थिएटर में अच्छी सी फिल्म देखने उसके साथ जा सकते हैं या फिर घर में किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बच्चों की पसंदीदा मूवी लगाए और घर में ही मूवी थिएटर जैसा माहौल बनाकर पॉपकॉर्न और अच्छे-अच्छे स्नैक्स के साथ मूवी एंजॉय करें।
पिकनिक करें प्लान
चिल्ड्रंस डे पर बच्चों की छुट्टी है, तो आप अपने बच्चे और उसके फ्रेंड्स के साथ किसी पार्क में छोटी-मोटी पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं। आप घर से बना लंच और कुछ आउटडोर गेम, बॉल, फ्रिजबी लेकर जाए और बच्चों के साथ वहां एंजॉय करें।
