सार
लाइफस्टाइल डेस्क: अधिकतर बच्चों के स्कूल में सफेद रंग की शर्ट होती है और इस सफेद रंग की शर्ट को एक दिन पहनने के बाद ही बच्चे इसे बहुत गंदा कर लाते हैं। धूल मिट्टी के निशान तो साफ हो सकते हैं, लेकिन अगर इंक या पेन के निशान शर्ट पर पड़ जाए तो इसे छुटाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है या तो शर्ट को ही हमें हटाना पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा आसान नुस्खा जिससे आप डिटॉल की मदद से बच्चों की शर्ट पर लगे पेन या स्याही के निशान को आसानी से हटा सकते हैं।
इस तरह साफ करें बच्चों की शर्ट से पेन के निशान
इंस्टाग्राम पर astro_shubh नाम से बने पेज पर पेन के निशान को शर्ट से हटाने का आसान तरीका शेयर किया गया है। इसके लिए आपको सिर्फ थोड़ा सा डिटॉल और कॉटन की जरूरत पड़ेगी। आप कॉटन में थोड़ा सा डिटॉल ले लें और जिस भी जगह पर पेन या स्याही का निशान है उसे अच्छी तरह से घिसें। पहले आपको थोड़ा नीला होता नजर आएगा, लेकिन बाद में आसानी से यह पेन या स्याही का दाग निकल जाएगा। सोशल मीडिया पर डेटॉल से पेन के दाग को हटाने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। ऐसे में आप भी बच्चे की शर्ट से पेन या शाही का निशान हटाने के लिए ये हैक ट्राई कर सकते हैं।
अन्य तरीके
रबिंग अल्कोहल या हैंड सैनिटाइजर से भी आप पेन या इंक का निशान हटा सकते हैं। इसके लिए दाग वाले हिस्से के नीचे एक पेपर टॉवल रखें। रुई या कपड़े से दाग पर रबिंग अल्कोहल या हैंड सैनिटाइजर लगाएं। जब स्याही छूटने न लगे, तब तक धीरे से पोंछें और फिर ठंडे पानी से धोएं।
और पढ़ें- घर में लग गए हैं मकड़ी के मोटे-मोटे जाले, तो इन ट्रिक्स से करें साफ