सार

महंगे हाइड्रा फेशियल को भूल जाइए! सिर्फ ₹10 की गाजर से घर पर पाएं इंस्टेंट ग्लो और हाइड्रेशन। जानिए कैरेट हाइड्रा ग्लो फेशियल का आसान तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क: स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग करने के लिए इन दिनों मार्केट में हाइड्रा फेशियल खूब चलन में है, जिसमें स्किन को डीप क्लीन करके हाइड्रेशन दी जाती है। इससे स्किन ग्लोइंग और चमकदार नजर आती है। लेकिन यह हाइड्रा फेशियल बाजार में दो से ढाई हजार रुपए तक होते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही केवल ₹10 की गाजर से इंस्टेंट ग्लो और हाइड्रेशन पाना चाहते हैं, तो यह कैरेट हाइड्रा ग्लो फेशियल कर सकते हैं।

घर पर इस तरह करें कैरेट हाइड्रा ग्लो फेशियल

इंस्टाग्राम पर makeupbyfarwashahid नाम से बने पेज पर गाजर के जूस से हाइड्रा फेशियल करने का तरीका शेयर किया गया है। जिसमें गाजर के जूस के मदद से आप स्किन को क्लीन, एक्सफोलिएट, मसाजिंग और फेस पैक लगाकर ग्लोइंग और चमकदार बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैरेट हाइड्रा ग्लो फेशियल करने का तरीका-

 

View post on Instagram
 

 

ये भी पढ़ें- शीशे सी चमकेगी आपकी Skin, पीना शुरू कर दें ये 5 मैजिकल Drinks

इन 6 Hacks से पुरुषों के फेस से चुटकियों में गायब होंगे ब्लैकहेड्स

  • कैरेट हाइड्रा ग्लो फेशियल करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच गाजर के जूस में एक चम्मच बादाम का तेल और अपना रेगुलर फेस वॉश मिलकर एक सॉल्यूशन तैयार करें। इसमें कॉटन पैड डुबोकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए फेस को डीप क्लींज कर लें।
  • स्किन पॉलिश के लिए एक चम्मच गाजर के जूस में एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं और उसमें मिल्क पाउडर ऐड करके एक सॉल्यूशन तैयार कर लें।
  • चावल के इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर 5 मिनट के लिए अपने चेहरे पर स्टीम दें। ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद ब्लैक हेड और व्हाइट हेड्स आसानी से निकल जाएंगे। ये पैक हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है, इससे स्किन बाउंसी और ब्राइट होती है।
  • टोनर बनाने के लिए आप एक बोतल में गाजर का जूस, उससे डबल गुलाब जल और एक से दो चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर एक पतला सॉल्यूशन तैयार कर लें। इस टोनर को दिन में 2 से 3 बार अपने चेहरे पर लगाएं। इसे आप अपनी आंखों पर भी लगा सकते हैं।
  • हाइड्रा फेशियल करने के लिए आखिर में फेस मास्क बनाएं। इसके लिए गाजर के जूस में एक चम्मच मलाई और एक चम्मच कॉर्न फ्लोर मिलकर एक पतला सा फेस पैक बना लें। ब्रश की मदद से फेस पैक को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। आप देखेंगे कि आपका फेस एक ही इस्तेमाल में ग्लो करने लगेगा। 15 दिन में एक बार इस हाइड्रा फेशियल को करने से स्किन की इंप्योरिटीज दूर होती है और स्किन को हाइड्रेशन मिलता है।

और पढ़ें- ये 5 गलतियां सर्दी में बालों का कर सकती है सत्यानाश, कहीं आप तो नहीं करते ये