सार

मेहंदी के शौकीन लोगों के लिए उंगलियों के पोरे भरना हमेशा से एक चुनौती रही है। इस लेख में जानें एक आसान और तेज तरीका जिससे आप बिना किसी झंझट के मेहंदी के पोरे भर सकते हैं और पा सकते हैं खूबसूरत डिज़ाइन।

लाइफस्टाइल डेस्क: तीज-त्योहार पर मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है और कई महिलाओं को हाथ में मेहंदी लगाना यूं ही बहुत पसंद होता है। इसे सुहाग की निशानी भी माना जाता है, ऐसे में आप अपने हाथ पर मेहंदी की डिजाइन तो लगा लेते होंगे, लेकिन उंगली के टिप जिन्हें हम पोरे कहते हैं उन्हें भरने में बहुत झंझट होती है। तो आज हम आपको बताते हैं ऐसा देसी जुगाड़ जिससे आप 1 मिनट में अपनी उंगलियों में पोरे भर सकते हैं वह भी बिना किसी मेस या झंझट के।

इस तरह मेहंदी कोन से भरें पोरे

इंस्टाग्राम पर mehndi_artistby_shireen नाम से बने पेज पर इजी मेहंदी हैक शेयर की गई है। इस हैक की मदद से आप अपनी उंगलियों के पोरे में आसानी से मेहंदी लगा सकते हैं, वह भी बिना किसी गंदगी या मेहंदी को बिगाड़े। इसके लिए आपको एक मेहंदी के कोन को बीच से काटना है। अब इस मेहंदी के कोन में अपनी उंगली को उतना डिप करें, जितना आप मेहंदी के पोरे लगाना चाहते हैं। फिर इसे धीरे से बाहर निकालें। आप देखेंगे कि इसमें मेहंदी की एक लेयर अपने आप चढ़ जाएगी। सोशल मीडिया पर मेहंदी से पोरे भरने की यह ट्रिक तेजी से वायरल हो रहा है और 70000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

 

View post on Instagram
 

 

 

इस तरह बनाएं ऑर्गेनिक मेहंदी

आजकल मार्केट में केमिकल वाली मेहंदी आती है, जिससे स्किन खराब हो सकती है। तो आप घर पर ही ऑर्गेनिक मेहंदी बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए-

ताजी मेहंदी की पत्तियां (या सूखी पत्तियां)

नींबू का रस

चीनी

आवश्यकतानुसार पानी

प्लास्टिक कोन या ब्रश (लगाने के लिए)

विधि

अगर आपके पास ताजी मेहंदी की पत्तियां हैं, तो उन्हें धोकर सुखा लें। अगर सूखी पत्तियां हैं, तो उनका उपयोग भी कर सकते हैं। पत्तियों को सिल-बट्टे या मिक्सर में पीसकर एक बारीक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को छान लें। पिसी हुई मेहंदी में थोड़ा-थोड़ा करके नींबू का रस मिलाएं। यह मेहंदी के रंग को गहरा बनाने में मदद करता है। अब इस पेस्ट में 1-2 चम्मच चीनी डालें। चीनी लगाने से मेहंदी सूखने के बाद भी त्वचा से चिपकी रहती है और जल्दी टूटती नहीं है। पेस्ट को ढककर 6-8 घंटों के लिए या रात भर रख दें। इससे मेहंदी का रंग और भी गहरा हो जाता है। तैयार मेहंदी पेस्ट को प्लास्टिक कोन में डालें। अब आप इस ऑर्गेनिक मेहंदी को अपने हाथों, पैरों या बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढे़ं- मोती से चमक उठेंगे दांत-स्माइल देख फिदा होंगे लोग, ट्राई करें 8 नुस्खे