सार

सोशल मीडिया पर हरी मिर्च से होंठ गुलाबी करने का हैक वायरल, लेकिन क्या ये वाकई काम करता है? जानें यूजर्स के रिएक्शन और इस ट्रेंड के पीछे का सच।

लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल नो मेकअप लुक का ट्रेंड बहुत ज्यादा है। एकदम सटल और नेचुरल मेकअप करके गर्ल्स बहुत ही प्यारी लगती हैं। लेकिन इस नेचुरल और नो मेकअप लुक के लिए भी ढेर सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा हैक वायरल हो रहा है, जिसमें आप घर में पड़ी एक हरी मिर्च की मदद से अपने होठों को गुलाबी कर सकते हैं। जी हां, अगर आपको तीखा खाना पसंद हैं, तो बिना लिपस्टिक के इस हैक से सुर्ख लाल होठ पाएं।

बिना लिपस्टिक ऐसे पाएं पिंक लिप्स

इंस्टाग्राम पर shubhangi_anand__नाम से बने पेज पर होठों को नेचुरली लाल करने का तरीका शेयर किया गया है। अगर आपके लिप्स ब्लैक हो रहे हैं और आप इसमें नेचुरल गुलाबी चाहते हैं, तो एक छोटी सी हरी मिर्च लेकर इसे बीच में से स्लिट करें। आप इसे अपने होठों पर रगड़े और दो-तीन मिनट तक ऐसे ही रहने दें। आप देखेंगे कि मिर्च के कारण आपके होंठ अपने आप लाल होने लगेंगे, फिर आप इस पर आउटलाइनिंग करके और लिप ग्लॉस लगाकर नेचुरली रेड लिप्स पा सकती हैं। इतना ही नहीं होठों पर मिर्ची रगड़ने से होठ थोड़े से फूल भी जाते हैं और प्लंपी नजर आते हैं।

 

View post on Instagram
 

 

यूजर्स बोले- घटिया हैक

सोशल मीडिया पर हरी मिर्च से लिप्स को रेड और प्लंपी करने का यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। यूजर्स भी इस पर ढेर सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह इंटरनेट की अब तक की सबसे बेवकूफ हैक है। एक अन्य यूजर ने लिखा बहन मधुमक्खी को बुला लेती और अच्छा करके जाती तुम्हारे लिप्स। इसी तरह से कई यूजर्स ने लिखा कि मर जाऊं पर यह घटिया हरकत नहीं करूं। एक यूजर ने लिखा कि प्लीज इसे ट्राई मत करो, इससे बहुत ज्यादा दर्द और जलन हो सकती है। आपको बता दें कि हरी मिर्च के तीखेपन से होठ जल सकते हैं, इससे आपके लिप्स थोड़े रेड और प्लंपी जरूर हो जाएंगे लेकिन इससे एलर्जी भी हो सकती है।

और पढ़ें- 2024 के 5 पॉपुलर Skincare Treatments, जवां बनने के लिए खूब हुए इस्तेमाल