सार
लाइफस्टाइल डेस्क: क्या आप भी अपने घर में कॉकरोच से परेशान है और कॉकरोच नाली, किचन और घर में हर जगह नजर आते हैं। इसे भगाने के लिए आप पेस्ट कंट्रोल करवाते हैं या फिर महंगे महंगे सॉल्यूशन घर में स्प्रे करते हैं, जो सेहत के लिए भी हानिकारक होते हैं। तो आज से ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप बिना मारे और बिना केमिकल के कॉकरोच को आसानी से अपने घर से निकाल सकते हैं और घर को एकदम हाइजीनिक बना सकते हैं।
कॉकरोच को भगाने का आसान तरीका
इंस्टाग्राम पर manjumittal.homehacks नाम से बने पेज पर कॉकरोच को भगाने की इजी ट्रिक शेयर की गई है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आटे से आप आसानी से कॉकरोच भगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए कटोरे में दो बड़े चम्मच आटा लें, इसमें एक बड़ा चम्मच बोरिक पाउडर मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें, इसके बाद इसमें दूध मिलाकर एक आटा के डो तैयार कर लें। दरअसल, कॉकरोच को आटा और दूध की महक बहुत पसंद होती है। ऐसे में जहां भी कॉकरोच होते हैं वहां पर आप इन आटे की गोलियों को बनाकर रख दें। वह इसे खाएंगे, लेकिन बोरिक पाउडर की वजह से उनके पेट में एसिडिटी हो जाएगी और वह इधर-उधर भागने लगेंगे और घर को छोड़कर चले जाएंगे। आपको यह नुस्खा कम से कम 4-5 दिन लगातार करना होगा। इसके बाद घर से सारे कॉकरोच बाहर चले जाएंगे।
कॉकरोच भगाने के अन्य तरीके
एक कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ी सी चीनी डालकर इसे मिला लें और एक स्प्रे बोतल में भर लें। कॉकरोच वाली जगह पर इसका छिड़काव करें। चीनी से कॉकरोच अट्रैक्ट होते हैं और बेकिंग सोडा की वजह से भाग जाते हैं। इसके अलावा कॉकरोच अंडों के छिलकों से डरते हैं। ऐसे में घर में जिस भी कोने में कॉकरोच होते हैं वहां पर अंडे के शेल्फ को कुछ देर के लिए रख दें। आप देखेंगे कि कॉकरोच अपने आप भाग जाएंगे। इसके अलावा 10 से 12 लौंग को पीसकर नीम के तेल में मिलाकर इसे कॉकरोच होने वाली जगह पर छिड़कें, ऐसा करने से भी कॉकरोच भाग जाते हैं।
और पढ़ें- घरेलू कामवाली बाई रखने से पहले जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो पछताएंगे!