सार

घर में कामवाली बाई रखते समय वेतन, पुलिस वेरिफिकेशन, समय, छुट्टियां, कैमरे से निगरानी, उचित वेतन और सुविधाएं, सम्मानजनक व्यवहार और समय-समय पर तोहफे जैसी बातों का ध्यान रखें। बिना सोचे-समझे आरोप लगाने से बचें।

लाइफस्टाइल डेस्क: दिल्ली से लगे गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, यहां पर एक हाउस हेल्पर की शर्मनाक करतूत सामने आई। यहां पर खाना बनाने वाली बाई अपने मालिक से तंग आकर उनके खाने में यूरिन मिला दिया करती थी, जिसके कारण घर में मौजूद सभी लोगों का लीवर खराब हो गया। इसका खुलासा सीसीटीवी कैमरे में हुआ जब काम करने वाली बाई आटे में पेशाब मिलाती नजर आई, तो सब हक्के-बक्के रह गए। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आप अगर अपने घर में काम वाली बाई रखें तो सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए और उसे कौन सी बातें समझा देनी चाहिए।

वेतन या सैलरी की बात

जब आप अपने घर में काम वाली किसी बाई को लगाएं, तो पहले ही तय कर लें कि वह काम करने का कितना पैसा लेगी और कितना समय घर में देगी। साथ ही एक्स्ट्रा काम लेने पर क्या वह ज्यादा चार्ज करेगी या नहीं।

पुलिस वेरिफिकेशन है जरूरी

आजकल कई बाई और हाउस हेल्पर फ्रॉड भी करते हैं। ऐसे में अपनी बाई का आधार कार्ड और जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर एक बार पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें।

समय निर्धारित करें

बाई को रखने से पहले उसके समय को फिक्स कर दें। कोई ऐसा समय चुनें, जो दोनों की सहूलियत के हिसाब से हो। कभी-कभार समय इधर-उधर हो सकता है, लेकिन रोज के लिए एक टाइम जरूर फिक्स कर दें।

छुट्टी की बात करना

जब आप अपने घर में काम वाली बाई लगाएं, तो पहले ही उससे छुट्टियों की बात कर लें कि 1 महीने में आप उसे कितनी छुट्टियां देंगे और एक्स्ट्रा छुट्टी लेने पर क्या पैसे काटे जाएंगे या नहीं।

कैमरे से करें निगरानी

अगर आप वर्किंग है और घर में पीछे से बाई आकर काम करती हैं, तो कोशिश करें कि घर के मेन हिस्से जैसे- किचन, ड्राइंग रूम और लॉकर रूम में कैमरा जरूर लगवाएं ताकि आप समय-समय पर उसकी निगरानी करते रहें।

उचित वेतन और सुविधा दें

हो सकता है कि आपके घर काम करने वाली बाई को कम वेतन मिलता हो, जिसके कारण वह काम में लापरवाही करती हो। ऐसे में अपनी बाई को उचित वेतन देने के साथ ही उसे सुविधाएं भी दें, ताकि वह खुश होकर घर में काम करें।

बिना बात की रोक-टोक ना करें

जब आप अपने घर में काम वाली बाई लगाएं, तो पहले दिन ही उसे काम अच्छी तरह से समझा दें। बात-बात पर रोक-टोक करने से बचें और बेवजह डांटे नहीं।

सही बर्ताव करें

मेड को गरीब और जरूरतमंद समझकर उसके साथ बुरा बर्ताव न करें। अगर वह आपके घर में काम कर रही हैं, तो उसे भी सम्मान दें और अच्छी तरह से बात करें।

समय-समय पर तोहफे दें

जैसे घर के सदस्यों के लिए आप समय-समय पर तोहफे लेकर आते हैं। इसी तरह से घर में काम करने वाली बाई के लिए भी तीज-त्योहार या किसी स्पेशल दिन पर उसे कोई तोहफा दें या उसके बच्चों के लिए कुछ लेकर आएं।

बिना सोचे समझे आरोप लगाने से बचे

कई बार हमारे घर की कोई चीज इधर-उधर हो जाती है, तो हम सीधे बाई या हाउस हेल्पर पर आरोप लगा देते हैं, जबकि हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। जब तक आपके पास पक्का सबूत ना हो तब तक बाई पर किसी तरह का आरोप ना लगाएं और ना ही किसी नतीजे पर पहुंचे।

और पढे़ं- पत्तागोभी से लेकर धनिया को साफ करने के इजी टिप्स, हफ्तों तक ताजा रहेगी सब्जियां