सार

केमिकल युक्त साबुनों से बचें और घर पर ही हर्बल साबुन बनाना सीखें। यह आसान तरीका आपको विभिन्न खुशबुओं और गुणों वाले साबुन बनाने में मदद करेगा।

लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल बाजारों में तरह-तरह के साबुन आते हैं, लेकिन इन्हें खुशबूदार और फ्लेवरफुल बनाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। हर्बल कहलाने वाले साबुनों में भी केमिकल डाला जाता है और इन साबुनों की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर घर में ही आप कम कीमत में हर्बल और असरदार साबुन बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं ऐसा आसान तरीका जिससे आप 5 मिनट में घर पर अलग-अलग खुशबू और फ्लेवर के साबुन बना सकते हैं और पूरे महीने इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर पर ऐसे बनाएं हर्बल साबुन

साबुन बेस (ग्लिसरीन बेस या कोकोआ बेस)- 200 ग्राम

एसेंशियल ऑयल (लैवेंडर या रोज)- 10-15 बूंद

ऑर्गेनिक कलर- 1-2 बूंद

हल्दी, एलोवेरा जेल या गुलाब की पत्तियां

माइक्रोवेव- सेफ बर्तन या डबल बॉयलर

साबुन के लिए मोल्ड

साबुन बनाने का तरीका

  • साबुन बेस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे एक माइक्रोवेव-सेफ बर्तन में डालें और 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में पिघलाएं। यदि माइक्रोवेव नहीं है, तो इसे डबल बॉयलर में धीमी आंच पर पिघलाएं।
  • पिघले हुए बेस में 10-15 बूंद एसेंशियल ऑयल डालें। अपनी पसंद का रंग डालकर इसे अच्छी तरह मिलाएं।
  • अगर आप साबुन को और भी मॉइस्चराइजिंग बनाना चाहते हैं, तो उसमें 1 चम्मच नारियल तेल या बादाम तेल मिला सकते हैं।
  • साबुन में अपने पसंद के अनुसार हल्दी, गुलाब की पत्तियों जैसी चीजें डाल सकते हैं। इसे मिलाने से साबुन को नेचुरल और हर्बल गुण मिलते हैं।
  • तैयार मिश्रण को साबुन मोल्ड में डालें। इसे कमरे के तापमान पर या फ्रीजर में 5-10 मिनट तक जमने दें।
  • जमने के बाद साबुन को मोल्ड से निकालें। आपका घर पर बना साबुन तैयार है।

एलोवेरा और गुलाब जल से बना साबुन

अगर आप कम झाग वाला प्योर ऑर्गेनिक साबुन बनाना चाहते हैं, तो एलोवेरा के जेल को निकाल कर इसे उबाल लें। आप देखेंगे कि एक बिंदु के बाद एलोवेरा जेल का टेक्सचर साबुन की तरह हो जाएगा। अब एक कप ताजी गुलाब की पत्तियों को एलोवेरा जेल में डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब सोप मोल्ड में इस मिक्सचर को डालें और 7 से 8 घंटे के लिए सेट होने दें। इसके बाद इस साबुन का इस्तेमाल करें।

और पढे़ं- सूखे नींबू से भर भरकर निकलेगा रस, ट्राई करें ये आसान Hacks