Home Remedies For Pink And Soft Lips: अगर आपके भी होंठ रुखे और बेजान हैं, तो फिर आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर अपने होठों को गुलाबी कर सकती हैं। आपके होंठ गुलाब की तरह सॉफ्ट भी हो जाएंगे।

Beauty Tips: केमिकल वाली लिपस्टिक लगाना, धूम और कॉफी की वजह से होंठों की नेचुरल रंग और नमी छीन जाती है। होंठ काले और रुखे हो जाते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप अपने होंठों की गुलाबी रंग फिर से ला सकती हैं। थोड़ी सी देखभाल और घरेलू उपायों से आप अपने होंठों की खोई गुलाबी चमक और सॉफ्टनेस वापस पा सकती हैं। इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट की जरूरत भी नहीं होगी। तो चलिए बताते हैं, कैसे अपने होंठों की देखभाल करनी हैं।

होंठों को एक्सफोलिएट करें

मरे हुए सेल्स होंठों को रूखा और काला बना देते हैं। एक चम्मच चीनी में शहद या नारियल तेल मिलाकर हल्के हाथों से होंठों पर एक मिनट तक मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और होंठ नेचुरली सॉफ्ट और फ्रेश दिखेंगे।

होंठों को हाइड्रेट रखें

अगर होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाए रखना है तो बॉडी में और होंठों पर नमी बनाए रखना जरूरी है। खूब पानी पिएं और होंठ बार-बार न चाटें। इसके अलावा शिया बटर, मलाई , बादाम तेल का यूज कर सकते हैं। रात में सोने से पहले घी, पेट्रोलियम जेली या बादाम तेल की पतली परत लगाएं, इससे होंठ सुबह तक नरम और भरे हुए लगेंगे।

नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से करें लिप्स लाइट

  • नींबू और शहद को मिलाकर अपने होंठों पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो दें। यह हल्का ब्लीचिंग और चमक देने में मदद करता है।
  • चुकंदर का रस होंठों पर लगाएं। यह नेचुरल पिंक टोन देता है और धीरे-धीरे रंग सुधारता है।
  • एलोवेरा जेल होंठों पर लगाएं। इससे डार्कनेस कम होता है और ड्राईनेस कम होता है।
  • एलोवेरा जेल: ड्राईनेस और डार्कनेस को कम करता है।

और पढ़ें: Diwali Glow Diet: दिवाली से 10 दिन पहले शुरू करें ये ग्लो डाइट, बिना मेकअप आएंगे निखार

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डाइट लें

विटामिन A, C और E से भरपूर फल और सब्जियां जैसे अनार, बेरीज, गाजर, टमाटर, पालक लिप्स को अंदर से हेल्दी और गुलाबी बनाते हैं। ये ब्लड फ्लो बढ़ाते हैं और सेल रिपेयर में मदद करते हैं।

जेंटल लिप प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

मैट या केमिकल वाले लिपस्टिक होंठों को ड्राई करते हैं। मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक चुनें और रात में मेकअप जरूर उतारें। रोजवॉटर और शहद मिलाकर या विटामिन E ऑयल लगाकर सोएं। इससे लिप्स सुबह तक सॉफ्ट और पिंक दिखेंगे।

इसे भी पढ़ें: बाबा रामदेव के असरदार नुस्खे: इन 3 आसन और लौकी के जूस से पाएं लहलहाते बाल