DIY Home Decor Ideas: घर के डेकोरेशन के लिए क्या आप भी बाजार से महंगे-महंगे आइटम खरीद कर लाते हैं, तो अब घर में पड़ी पुरानी कांच और टिन की बोतलों से कमाल की चीजें बना सकते हैं। 

Best Out Of Waste Crafts: बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एक बहुत ही यूजफुल कॉन्सेप्ट है। जिसमें लोग पुरानी चीजों को नए अंदाज में पेश करते हैं। ऐसे में घर में भी क्यों ना डेकोरेशन के लिए हम बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का इस्तेमाल करें। जी हां, अगर आप भी घर पर महंगे-महंगे शोपीस या पॉट्स लेकर आते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं। तीन ऐसे तरीके जिससे आप घर पर आसानी से ही पुरानी कांच की बोतलों से लेकर टिन के कंटेनर से क्रिएटिव होम डेकोर आइटम बना सकते हैं।

कांच की छोटी बोतलों से बनाए हैंगिंग प्लांट

अगर आपके पास हाजमोला या फ्रूट जैम की छोटी-छोटी कांच की बोतल है, तो इनके स्टीकर को हटाकर सबसे पहले इसे साफ कर लें। अब एक मेटल की चूड़ी लेकर इसे ऊपर से ट्विस्ट करें और एक हुक पैटर्न बनाएं। अब इस तरह से आप तीन से चार बोतलें और तैयार कर लें और इसे दीवार के कॉर्नर पर हैंग करके इसमें छोटे-छोटे मनी प्लांट्स या अपने पसंद के कोई भी प्लांट लगा लें।

View post on Instagram

और पढ़ें- टूटे हुए प्लास्टिक के टोकरी को फेंके नहीं, इन स्मार्ट तरीकों से करें Reuse

View post on Instagram

फ्लावर पॉट या पेन पेंसिल होल्डर बनाए

अगर आप अपने घर के लिए खूबसूरत सा फ्लावर पॉट बनाना चाहते हैं या बच्चों की स्टडी टेबल के लिए एक पेन पेंसिल होल्डर बनाना चाहते हैं, तो बड़ी सी कांच की बोतल में जूट की रस्सी को अच्छी तरह से लपेट लें। इसे ग्लू गन की मदद से चिपका लें। अब एक पेपर पर छोटे-छोटे राउंड सर्किल जूट से रेप करके बनाएं और इसके नीचे रंगीन जूट के धागों से एक फूल का डिजाइन बनाएं। अब इसमें आप पेन पेंसिल रखें, फ्लावर पॉट बनाएं या फिर इसका इस्तेमाल घर के डेकोरेशन के लिए करें।

ये भी पढ़ें- पुरानी ऊन से बनाएं 3 कमाल के DIY क्राफ्ट, घर लगेगा एकदम फंकी

View post on Instagram

मेटल टिन से बनाए प्लांटर

अगर आपके पास मेटल के छोटे-छोटे कंटेनर पड़े हैं, तो आप इससे टी प्लांटर बना सकते हैं। सबसे पहले इसके ऊपर व्हाइट बेस कलर करें। अब इसके ऊपर स्केल की मदद से चौकोर पैटर्न बनाएं। इसमें अल्टरनेटिव ब्लू और पिंक कलर भरें। बीच-बीच में कुछ गोल्डन पर्ल स्टिक करें और फिर आप इसमें अपनी पसंद के कोई भी छोटे इंडोर प्लांट या आर्टिफिशियल प्लांट्स लगा सकते हैं।