How to clean winter blankets?: भारी रजाई या कंबल को साफ करने के लिए अब साबुन, झंझट या घंटों की मेहनत की जरूरत नहीं। सिर्फ नेचुरल तरीके अपनाकर आप उन्हें मिनटों में साफ और महकदार बना सकती हैं।
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही अलमारी से गर्म रजाई-कंबल निकलने लगे हैं। लेकिन सालभर धूल, पसीना और बदबू समेटे ये रजाइयां और कंबल साफ करना सबसे मुश्किल काम लगता है। खासकर जब वे इतने भारी हों कि वॉशिंग मशीन में भी न समाएं! अगर आप सोच रहे हैं कि इन्हें धोने के लिए साबुन और डिटर्जेंट का ही सहारा लेना पड़ेगा, तो अब ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप बिना साबुन के, सिर्फ कुछ मिनटों में अपनी रजाई और कंबल को ताजा और साफ बना सकती हैं। आइए जानते हैं वो आसान और असरदार तरीके, जो ठंड के मौसम में आपका वक्त और मेहनत दोनों बचाएंगे।
बेकिंग सोडा और सिरका का मैजिक क्लीनिंग फॉर्मूला
बेकिंग सोडा और सिरका दोनों ही नैचुरल क्लीनर हैं, जो बैक्टीरिया, बदबू और पसीने के दाग तक हटा देते हैं। एक बाल्टी गर्म पानी में 1 कप सिरका और 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब रजाई या कंबल को इस सॉल्यूशन से स्प्रे करें या स्पंज की मदद से पोंछें। 10 मिनट बाद सूखे कपड़े से थपथपाकर साफ करें और धूप में फैला दें। इससे डियोडराइजिंग और कीटाणुनाशक दोनों असर एक साथ मिलेगा।
और पढ़ें - स्केलेटन मेकअप के 5 आसान हैक, हैलोवीन पार्टी में छा जाएं
धूप और हवा का सबसे असरदार क्लीनर
रजाई-कंबल को महकाने और उनमें जमी नमी हटाने का सबसे आसान तरीका है सूरज की धूप। हफ्ते में एक बार रजाई और कंबल को खुली हवा और धूप में 3-4 घंटे के लिए फैला दें। बीच-बीच में पलटते रहें ताकि दोनों तरफ से हवा लगे। धूप में मौजूद अल्ट्रावायलेट किरणें बैक्टीरिया और कीड़ों को खत्म कर देती हैं।

नीम के पत्तों से नैचुरल सैनिटाइजेशन
अगर आपको रजाई में हल्की सी बदबू या फफूंदी की गंध महसूस होती है, तो नीम से बेहतर कोई उपाय नहीं। नीम के कुछ पत्ते रजाई के बीच रखकर धूप में रखें। या फिर नीम तेल को पानी में मिलाकर हल्का स्प्रे कर दें। इससे रजाई में कीड़े नहीं लगते और उसमें नैचुरल खुशबू बनी रहती है।
और पढ़ें - विंटर के लिए 6 वेजिटेबल प्लांट, छोटे गार्डन में उगाएं ये सब्जियां
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और बेकिंग सोडा से दाग हटाएं
अगर रजाई पर दाग हैं जो पुराने और जिद्दी हैं, तो यह सबसे असरदार तरीका है। आप 1 कप पानी में 1 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इस मिश्रण को दाग पर लगाएं और 5 मिनट छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से साफ कर लें। यह मिश्रण फैब्रिक को नुकसान नहीं पहुंचाता और दाग गायब कर देता है।
स्प्रे क्लीनिंग और फैब्रिक रिफ्रेशिंग ट्रिक
अगर आपके पास रजाई को फैलाने की जगह नहीं है या वो बहुत भारी है, तो एक फैब्रिक रिफ्रेशर स्प्रे बना लें। एक स्प्रे बॉटल में 2 कप पानी, 2 चम्मच सफेद सिरका और कुछ बूंदें लैवेंडर या रोज ऑयल डालें। इस मिश्रण को रजाई पर हल्के से स्प्रे करें। 30 मिनट बाद सूखे कपड़े से पोंछ लें या फैन के नीचे सुखा दें। इससे रजाई महकदार और फ्रेश लगने लगेगी, जैसे नई हो!

डस्ट रिमूवल ट्रिक के लिए वैक्यूम क्लीनर
सर्दियों में कई बार रजाई धूल तो पकड़ लेती है लेकिन गीला धोना मुमकिन नहीं होता। पहले झाड़ू या ब्रश से दोनों तरफ से हल्के हाथों से झाड़ लें। फिर वैक्यूम क्लीनर से पूरे कंबल को क्लीन करें। इससे बिना धोए ही 90% धूल और गंध निकल जाती है।
फ्रेशनेस बढ़ाने की कॉर्नस्टार्च पाउडर ट्रिक
अगर आप चाहते हैं कि आपकी रजाई हमेशा हल्की महकती रहे, तो थोड़ा कॉर्नस्टार्च काम आ सकता है। रजाई या कंबल को फैला दें और ऊपर से हल्का सा कॉर्नस्टार्च पाउडर छिड़क दें। 10 मिनट बाद ब्रश से झाड़ दें। यह नमी सोख लेता है और फैब्रिक को मुलायम रखता है।
