- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- International Beer Day 2023: बालों से लेकर स्किन पर कैसे करें बीयर का यूज, बढ़ती उम्र पर लग जाएगा ताला
International Beer Day 2023: बालों से लेकर स्किन पर कैसे करें बीयर का यूज, बढ़ती उम्र पर लग जाएगा ताला
- FB
- TW
- Linkdin
अगर बीयर का नाम सुनते ही आप पार्टी करने के मूड में आ जाते हैं, तो इस बार बीयर पीने की जगह इसका यूज आप अपने चेहरे से लेकर बालों पर करें और अपनी बढ़ती उम्र पर ताला लगा दें।
बीयर में विटामिन बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है। इतना ही नहीं बीयर में कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, सेलेनियम और विटामिन ई पाया जाता है, जो आपके बालों के अलावा स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
बीयर का इस्तेमाल आप चेहरे पर क्लींजिंग के लिए कर सकते हैं। इसके लिए कॉटन में थोड़ी सी बीयर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन के पोर्स क्लीन होते हैं।
टोनर के रूप में भी आप बीयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। माइल्ड फेस वॉश से चेहरे को धोने के बाद आप बीयर को एक स्प्रे बॉटल में डालें और अपने चेहरे पर लगा लें।
कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि बीयर में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो मुहांसों के ट्रीटमेंट के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर एक्टिव एक्ने पर थोड़ी सी बीयर लगा ली जाए तो इससे मुहांसों की समस्या को कम किया जा सकता है।
बालों के लिए बीयर किसी ट्रीटमेंट से कम नहीं है। यह बालों को ना सिर्फ चमकदार बनाती है, बल्कि बालों को मजबूत करती है और डैंड्रफ से भी बचाती है।
कंडीशनर की तरह आप बीयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रूम टेंपरेचर पर रखी हुई बीयर को अपने बालों पर शैंपू करने के बाद लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करते हुए 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
हफ्ते में सिर्फ एक बार बीयर से बाल धोने से बाल सॉफ्ट, शाइनी और मजबूत होते हैं। बीयर की स्मेल से छुटकारा पाने के लिए आप इसमें एसेंशियल ऑयल या एप्पल साइडर विनेगर भी डाल सकते हैं।
अपने बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए आप बीयर और अंडे को मिलाकर हेयर मास्क भी बना सकते हैं और हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें- 4,000 साल से अदरक है किचन की शान, आइए जानते हैं इसके लाभ और कितनी मात्रा में लेना है सही