Janhvi Kapoor Latest Looks: फेस्टिव सीजन में अगर आप ट्रेडिशनल साथ-साथ फ्यूजन ट्राई करना चाहती हैं, तो हम आपको यहां पर जाह्नवी कपूर के 4 लेटेस्ट ड्रेस लुक दिखाने जा रहे हैं,जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Janhvi Kapoor Fashion: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर इन दिनों एक के बाद एक शानदार फिल्मों में नजर आ रही हैं और फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं। दिवंगत श्रीदेवी की बेटी होने के नाते उनकी स्टाइल और फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है। यंग जनरेशन उनके हर लुक की दीवानी है, फिर चाहे वो ट्रेडिशनल एथनिक हो या फिर मॉडर्न फ्यूजन वियर। अक्सर वे अपने आउटफिट्स से एक नया ट्रेंड सेट करती हैं, जिसे आसानी से फॉलो किया जा सकता है। यहां हम आपके लिए उनके चार लेटेस्ट लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन में रिक्रिएट कर खुद को ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखा सकती हैं।

पोल्का प्रिंट डॉट गाउन
इस लुक में जान्हवी कपूर एक व्हाइट ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद एलिगेंट लग रही हैं। ड्रेस का मिनिमल पोल्का डॉट प्रिंट इसे क्लासी बना रहा है। उन्होंने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स और हल्के मेकअप से पूरा किया है, जिससे उनका मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड अंदाज सामने आता है। दिवाली समेत हर मौके के लिए एक्ट्रेस का यह साड़ी गाउन परफेक्ट रहेगा। आप चाहें तो पोल्का प्रिंट की फैब्रिक लेकर इस तरह से गाउन सिलवा सकती हैं। कम बजट में बात बन जाएगी।

अजरक प्रिंट लहंगा
जान्हवी कपूर इस फोटो में खूबसूरत अजरक पैटर्न में बने फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे के साथ भारी दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं। उन्होंने इसे ट्रेडिशनल ज्वेलरी और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ पेयर किया है। न्यूड मेकअप और हेयर बन उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रहा है। नवरात्रि में आप अदाकारा के इस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: करवा चौथ मेहंदी को 3 ट्रिक से बनाएं बेहद स्टाइलिश, दिखेंगी सबसे अलग

पिंक एम्ब्रॉयडरी लहंगा
पिंक फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी लहंगे में जान्हवी कपूर का यह लुक काफी ड्रीमी और प्रिंसेस जैसा लग रहा है। ट्रांसपेरेंट नेट दुपट्टा और शिमरी वर्क उनकी ड्रेस को और भी ग्रेसफुल बना रहा है। स्माइल और नैचुरल पोज उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं। दिवाली या फिर डांडिया नाइट पर आप अदाकारा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

रेड पैठणी साड़ी लुक
जान्हवी कपूर का रेड साड़ी लुक पूरी तरह से ट्रेडिशनल वाइब देता है। पैठणी साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर और कलरफुल फ्लोरल प्रिंट्स इस खास बनाते हैं। उन्होंने हैवी ज्वेलरी और नैचुरल हेयरस्टाइल के साथ अपने पूरे लुक को और भी शानदार बना दिया है, जो त्योहारों के लिए परफेक्ट है।
और पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्रि पर दिखेगी 'शिल्पा' सी अदा, लहंगा-साड़ी संग फैंसी ब्लाउज डिजाइन
