Navratri Blouse Trends: नवरात्रि 2025 में गरबा और डांडिया नाइट के लिए शिल्पा शेट्टी से इंस्पिरेशन लेकर चुनें फैंसी ब्लाउज डिजाइन्स। यहां देखें जैकेट ब्लाउज, मल्टीकलर ब्लाउज और हैवी एंब्रॉयडरी डीप नेक ब्लाउज जैसे लेटेस्ट ट्रेंड्स।

Navratri 2025 Fancy Blouse Designs: नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है। ऐसे में अगर आप भी 9 दिनों तक एक से बढ़कर एक इवेंट में जाने वाली हैं लेकिन अभी तक ब्लाउज डिजाइन डिसाइड नहीं किया है तो टेंशन की बात नहीं है। दरअसल, आज हम आपको शिल्पा शेट्टी के 3 फैंसी ब्लाउज की डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें लहंगा और साड़ी दोनों के साथ टीमअप किया जा सकता है।

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

View post on Instagram

लहंगा-साड़ी को रॉयल और स्टाइलिश लुक देने के लिए जैकेट ब्लाउज से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। शिल्पा शेट्टी ने धोती साड़ी के साथ स्लीव पैटर्न पर गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। नजदीकी बाजार और ऑनलाइन इस तरह के ब्लाउज बूटी, थ्रेड वर्क से लेकर हैवी एंब्रॉयडरी पर मिल जाएंगी। आप इसे साटन, सिल्क और बनारसी साड़ी के अलावा फ्लोरल, सिंपल लहंगा स्टाइल कर सकते हैं। ब्लाउज हैवी है इसलिए जब भी इसे स्टाइल करें मेकअप और ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखें। 

ये भी पढ़ें- Co-ord Sets Prints: गर्ल्स की फर्स्ट चॉइस को-ऑर्ड सेट, सबसे ज्यादा डिमांड में 5 प्रिंट

मल्टी कलर ब्लाउज डिजाइन

View post on Instagram

शिल्पा शेट्टी ने कसाटा साड़ी के साथ सितारा और हैवी एंब्रॉयडरी पर मल्टीकलर ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप हर बार अलग-अलग ब्लाउज में पैसे खर्च कर थक चुकी हैं तो इस तरह का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। पैडेड पैटर्न पर रेडीमेड ब्लाउज 700-1000 रुपए में खरीद सकती हैं। ऐसे ब्लाउज भारी और हल्के दोनों तरह के आउटफिट संग खिलते हैं। 

ये भी पढ़ें-नवरात्रि में लिप को दें नया ग्लैम, 6 शेड्स संग देखें लेटेस्ट Lip Art Trend

हैवी एंब्रॉयडरी डीप नेक ब्लाउज

View post on Instagram

गरबा नाइट पर हैवी आउटफिट पहनने की चाहत हैं तो डीप नेक पर इस ब्लाउज को चुन सकती है। यहां नेकलाइन डीप स्वीटहार्ट पर रखते हुए फ्रंट में बटन स्टाइल दिया है। वहीं, स्लीव्स पर भी हैवी कलरफुल एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क किया गया है। अगर आप मिरर वर्क और थ्रेड एंब्रॉयडरी काम पसंद करती हैं तो ये बढ़िया रहेगा। यहां पर फ्रंट और स्लीव को फ्लोरल पैटर्न पर रखा गया है। जिन महिलाओं को फिगर और वेस्ट फ्लॉन्ट करना पसंद हैं वो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप इसे सिल्वर ज्वेलरी संग स्टाइल कर गरबा नाइट में मॉर्डन हसीना लगेंगी।