Lip Art for Navratri: अगर आप गरबा या फिर डांडिया नाइट में सबके बीच छा जाना चाहती हैं, तो लिपस्टिक को अलग ग्लैम दें। आप यहां दिखाए गए 6 लिप आर्ट इस नवरात्रि ट्राई कर सकती हैं। 

Lipstic Shades For Navratri: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही हर लड़की चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और खास लगे। नवरात्रि के मौके पर जहां कपड़े, ज्वेलरी और हेयरस्टाइल पर फोकस किया जाता है, वहीं अब लिप आर्ट भी फेस्टिव मेकअप का अहम हिस्सा बन गया है। ग्लिटर, शिमर और बोल्ड शेड्स के साथ लिप आर्ट ट्रेंड सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अगर आप भी इस नवरात्रि अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो इन 6 लेटेस्ट लिप आर्ट शेड्स को जरूर ट्राई करें।

क्रिस्टल लिप आर्ट (Crystal Lip Art)

डीप रेड या मैरून शेड पर छोटे-छोटे क्रिस्टल स्टोन्स सजाकर होंठों को गॉर्जियस लुक दें। यह नवरात्रि की डांडिया नाइट्स के लिए परफेक्ट है। 

ग्लिटर लाइट पर्पल शेड विद व्हाइट डॉट

ग्लिटरी लाइट पर्पल शेड की लिपस्टिक भी गरबा नाइट के लिए परफेक्ट है। आप लिपस्टिक के साथ व्हाइट डॉट डिजाइन बना सकती हैं। फोरहेड पर चिन के साथ आप लिप पर भी डॉट डिजाइन बनाकर अपना डांडिया या गरबा लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

 ओम्ब्रे लिप आर्ट को दें नया ट्विस्ट

दो रंगों के मेल से ओम्ब्रे लिप आर्ट बनता है। लेकिन इस बार आप कुछ इस तरह के शेड्स इस्तेमाल कर सकती हैं। फुल कवरेज वाले डार्क लिपस्टिक के ऊपर गोल्डन टच दें। यह होठों को बोल्ड और अट्रैक्टिव बनाएगा।

व्हाइट एंड गोल्डन बीड्स आर्ट

लाइट कलर या फिर डार्क कलर की लिपस्टिक के साथ आप ये यूनिक डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। लिप के चारों तरफ व्हाइट और गोल्डन बीड्स का इस्तेमाल करें। मार्केट में चिपकाने वाले इस तरह के बीड्स मिलते हैं। लहंगा के साथ आप इस तरह का लिप आर्ट करके जब गरबा नाइट में जाएंगी तो सबकी नजर आप पर ही होगी।

आउटर लाइन लिप आर्ट

अगर आप पूरे लिपिस्टक को ग्लिटरी टच नहीं देना चाहती हैं, तो फिर ये लिप आर्ट आपके लिए है। लाइट या फिर डार्क लिपस्टिक को लगाकर उसके आउट लाइन पर गोल्डन या सिल्वर का ग्लिटरी टच दें। इससे आपके पतले होंठ उभरे हुए नजर आएंगे। पिंक, ऑरेंज और कोरल जैसे ब्राइट शेड्स ग्लॉसी फिनिश के साथ आपके चेहरे को इंस्टेंट फ्रेश लुक देंगे।

और पढ़ें: नवरात्रि से दिवाली तक, हर मौके पर फिट बैठेंगी चूड़ियों की ये ट्रेंडी और ट्रेडिशनल सेट

स्टार एंड हार्ट शेप लिप आर्ट

अगर आप अपने लिप पर कुछ फंकी सा ट्राई करना चाहती हैं, तो फिर इन दो डिजाइंस को देख सकती हैं। पिंक कलर के ग्लॉसी लिपस्टिक पर छोटे-छोटे स्टार को पेस्ट किया गयाहै। वहीं दूसरे वाले में पिंक मैट लिपस्टिक के बीच में हार्ट शेप बनाते हुए उसमें क्रिस्टल चिपकाया गया है।

इसे भी पढ़ें: कटरीना कैफ के 6 सूट करें कॉपी, लगेंगी परफेक्ट बहुरानी