सार

सर्दियों में डैंड्रफ होना आम समस्या है, क्योंकि खोपड़ी की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है। लेकिन अगर यह डैंड्रफ बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो इसे आप जावेद हबीब के इस नुस्खे से इसे साफ कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल टिप्स: धूल, मिट्टी, प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल और मौसम की मार के चलते हमारी स्किन और बालों पर सबसे ज्यादा इफेक्ट पड़ता है। खासकर सर्दी के दिनों में सिर की स्कैल्प बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है और यह डैंड्रफ का रूप ले लेती है। कई बार तो लोगों की खोपड़ी में एकदम मोटी लेयर डैंड्रफ की जम जाती है, जिससे हेयर फॉल, ड्राई हेयर, फ्रिजी हेयर जैसी समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या कोई ऐसी होम रिमेडी है जिससे हम एक ही वॉश में डैंड्रफ को साफ कर सके? तो चलिए हम आपको बताते हैं जावेद हबीब का एक ऐसा नुस्खा जिससे आप आसानी से डैंड्रफ को साफ कर सकते हैं।

सर्दी वाले डैंड्रफ का आसान इलाज

हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि सर्दी में आप डैंड्रफ का इलाज कैसे कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने एक कप दही में एक कप सिरका यानी कि व्हाइट विनेगर को अच्छी तरह से मिलाया। फिर एक ब्रश की मदद से इस पेस्ट को स्कैल्प में लगाया और इसे आधे से 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दिया। इसके बाद जावेद हबीब ने बताया कि आप किसी भी रेगुलर शैंपू से अपने बाल को धो सकते हैं। हफ्ते में सिर्फ एक बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ जड़ से गायब हो जाएगा।

 

View post on Instagram
 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जावेद हबीब का नुस्खा

जावेद हबीब का यह डैंड्रफ हटाने का नुस्खा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कोई इस नुस्खे को बहुत कारगर बता रहा है, तो कोई बोल रहा है कि क्या इससे बालों को मजबूती भी मिलती है? बता दें कि दही में प्रोबायोटिक पाए जाते हैं जो हमारी स्कैल्प के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इतना ही नहीं व्हाइट विनेगर में क्लीनिंग एजेंट पाए जाते हैं, जो खोपड़ी में होने वाले इन्फेक्शन को कम करते हैं और डैंड्रफ को जड़ से हटाने में मदद करते हैं। ऐसे में आप भी हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़ें- माधुरी जैसी टाइट स्किन के लिए महंगे ट्रीटमेंट नहीं, बस घर में पड़ी इन चीजों का इस्तेमाल कर बनाएं फेस पैक