सार
क्या आपकी स्किन भी समय से पहले मुरझाई हुई नजर आने लगी है, तो यह साइंस ऑफ एजिंग हो सकती हैं। ऐसे में स्किन टाइटनिंग के लिए आप घर पर ही ये 4 फेस पैक लगा सकते हैं।
लाइफस्टाइल टिप्स: स्किन टाइटनिंग और स्किन ब्राइटनिंग के नाम पर कई पार्लर वाले हजारों रुपए वसूल लेते हैं, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि घर पर ही आप स्किन टाइटनिंग फेस पैक बनाएं और उसे इस्तेमाल करें, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चार ऐसे होममेड फेस पैक जो साइंस ऑफ एजिंग को कम कर स्किन को टाइट करते हैं और चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनाए रखते हैं।
एग व्हाइट और शहद का फेस पैक
1 अंडे का सफेद भाग
1 बड़ा चम्मच शहद
- अंडे की सफेदी को जर्दी से अलग कर लें और इसे तब तक फेंटें जब तक यह झागदार न हो जाए। अंडे की सफेदी में शहद मिलाएं और अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को फेस और नेक पर लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें जब तक कि यह पूरी तरह सूख न जाए। इसे गुनगुने पानी से धो लें।
खीरा और एलोवेरा फेस पैक
2 बड़े चम्मच खीरे का रस
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- खीरे का रस निकालने के लिए उसे ब्लेंड कर लें या कद्दूकस कर लें। एक कटोरे में खीरे के रस को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे लगभग 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। इसे ठंडे पानी से धो लें।
पपीता और नींबू फेस पैक
2 बड़े चम्मच पके पपीते का गूदा
1 चम्मच नींबू का रस
- पके पपीते के गूदे को एक कटोरे में मैश करें। पपीते के गूदे में नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
दही और हल्दी फेस पैक
2 बड़े चम्मच सादा दही
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
- एक कटोरी में सादे दही को हल्दी पाउडर के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। आंखों को बचाते हुए पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इसे गुनगुने पानी से धो लें।
और पढ़ें- लोलो की तरह पहन ली 8 Fusion ड्रेस, तो सहेली हो जाएगी जल भुनकर राख