Kanya Pujan 2025 gifts: कन्या पूजन के लिए गिफ्ट खरीदने का सबसे सही मौका! Amazon Great Indian Festival पर स्टील प्लेट, ग्लास और कटोरी सेट 50% तक डिस्काउंट में उपलब्ध हैं, जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है।

Kanya Pujan 2025: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के दौरान कन्या पूजन शुभ माना जाता है। इस बार नवमी तिथि 1 अक्टूबर को मनाई जाएगी। यदि आप भी इस बार कन्याओं को भोजन कराने के साथ तोहफा देने की सोच रहे हैं लेकिन कुछ ऐसा खरीदना चाहते हैं, जो सस्ता होने के साथ लंबे वक्त काम आ सकें तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल विजिट कर सकते हैं। यहां पर स्टील की 12 पीस सेट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

12 पीस हलवा प्लेट

कन्या पूजन के दौरान आप स्टील की हलवा प्लेट तोहफे में दे सकते हैं। ये सालों साल तक काम आती है। इस वक्त अमेजन पर ये गिफ्ट 899 रुपए की असल कीमत की बजाय 44 फीसदी डिस्काउंट के साथ 499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे स्टेनलेस स्टील पर तैयार किया गया है। इसे होम यूज के लिए भी विकल्प बना सकते हैं। यहां देखें प्रोडक्ट लिंक।

स्टील ग्लास सेट

अगर गिफ्ट के लिए ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप कन्या पूजन पर इस तरह के छोटे-छोटे स्टील ग्लास तोहफे में दे सकते हैं। पानी, जूस और चाय-कॉफी के लिए ये बढ़िया रहेगा। अमेजन पर ये प्रोडक्ट 54 फीसदी ऑफर संग 599 रुपए में उपलब्ध है, जबकि असल कीमत 1299 रुपए है।

ये भी पढ़ें- कन्या पूजन 2025: नवरात्रि पर कन्याओं को गिफ्ट करें 500 रुपए से कम कीमत के 4 बेस्ट आइटम

स्टील की कटोरी सेट

अमेजन पर 12 पीस में स्टील की कटोरी भी लिस्टेड है। 1160 रुपए वाले इस प्रोडक्ट सेल के दौरान 49 फीसदी डिस्काउंट के साथ 594 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये हैवी स्टील मटेरियल पर बनी हैं प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 90% off तक में 500 के अंदर खरीदें फेस्टिवल साड़ियां, ऑनलाइन कम दाम में करें शॉपिंग

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

नवरात्रि अष्टमी पूजन कब होगा ?

इस बार शारदीय नवरात्र 10 दिन के हैं। जिस वजह से अष्टमी को लेकर संशय है। पंचांग के अनुसार इस बार अष्टमी पूजन 30 सितंबर को किया जाएगा।

नवमी किस दिन मनाई जाएगी ?

यदि आप नवमी के दिन कंजक खिलाते हैं तो ये 1 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

दशहरा कब है?

दशहरा इस बार 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

कन्या भोज किस दिन करें ?

बहुत से लोग अष्टमी और नवमी में एक दिन कंजक खिलाते हैं। ऐसे में 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कन्या भोजन कराया जा सकता है। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।