सार

करवा चौथ पर ट्रेडिशनल लुक में नयापन लाना चाहती हैं? ईशा अंबानी से लेकर कई सेलेब्स की तरह हेयर जूलरी ट्राई करें। झुमर, चोटी जूलरी, फ्लोरल और मोतियों वाली पिन जैसे कई डिज़ाइन्स से पाएं शानदार लुक।

लाइफस्टाइल डेस्क.करवा चौथ एक खास मौका होता है जब महिलाएं अपने ट्रेडिशनल लुक में सुंदर दिखना चाहती हैं। 16 श्रृंगार करके वो पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस पर्व पर हर महिला चाहती है कि वो कुछ अलग दिखें, कुछ नया ट्राई करें। अगर आप भी अपने लुक में कुछ नया और ट्रेंडी जोड़ना चाहती हैं तो हेयर जूलरी आपके पूरे स्टाइल को एक नया आयाम दे सकती है। राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी से लेकर कई सेलेब्स ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ हेयरस्टाइल में ज्वेलरी जोड़ने लगे हैं। नेकलेस और ईयरिंग्स से अलग, हेयर जूलरी इस समय फैशन की दुनिया में छाई हुई है और करवा चौथ के मौके पर इसे स्टाइल करना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। आइए, जानते हैं कुछ शानदार हेयर जूलरी डिज़ाइन्स जिन्हें आप करवा चौथ पर कॉपी कर सकती हैं।

तमिलियन ब्रेड चोटी ज्वेलरीशा अंबानी की ये तमिलियन ब्रेड चोटी ज्वेलरी काफी वायरल हुी थी। लॉन्ग चोटी के साथ इस तरह की ज्वेलरी काफी सुंदर लग रही थी। मुकेश अंबानी की लाडली ने चोटी के साथ ऊपर फूलों का गजरा लगाया था। इस तरह की नग से जड़े हुए चोटी अब मार्केट में भी मिल रहे हैं। आप इसे अपनी चोटी के साथ साथ सिंपल तरीके से जोड़ सकती हैं और यह आपके ट्रेडिशनल लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगी।

 

झुमर जूलरी

झुमर जूलरी भी इन दिनों ट्रेंड में है। यह हेयर जूलरी आपको एकदम शाही और रॉयल लुक देती है, खासकर अगर इसे गोल्ड या सिल्वर टोन में पहना जाए। इसे करवा चौथ के लहंगे या साड़ी के साथ पेयर करके आप अपना लुक और भी आकर्षक बना सकती हैं।

सिल्वर चोटी और फ्लावर क्लीप

सिंपल और कम खर्च में आप इस तरह हेयरस्टाइल कर सकती हैं। सिल्वर रिबन से आप बालों को ऐंठ कर चोटी बना सकती हैं और ऊपर टीका सा कुछ लगा सकती है। इसके साथ आप कुछ इस तरह का क्लीप खरीद कर बालों में लाकर सुंदरता पा सकती हैं।

मोतियों वाली जूड़ा पिन

मोतियों वाली हेयर जूड़ा पिन बालों में एक एलिगेंट टच देती है और इसे स्टाइलिश तरीके से पहना जा सकता है। इसे आप सिंपल साड़ी या लहंगे के साथ मैच करके पहन सकती हैं। यह न केवल आपके लुक को ग्लैमरस बनाएगा, बल्कि एक ट्रेडिशनल टच भी जोड़ेगा।

फ्लोरल हेयर जूलरी

फूलों से बनी हेयर जूलरी इस समय बहुत ट्रेंड में है। अगर आप कुछ हल्का और फ्रेश लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल हेयर जूलरी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। गुलाब, चमेली, और अन्य रंग-बिरंगे फूलों से सजी हेयर जूलरी आपके पारंपरिक लुक में एक नई ताजगी लाएगी।

और पढ़ें:

एथनिक आउटफिट के साथ सुहाना से आलिया तक, स्टाइल करती हैं ऐसी पोटली बैग

गरबा से लेकर करवा चौथ तक चूड़ियों के ये डिजाइन चुरा लेंगे सबका दिल