Corset Latest Blouse Designs: करवा चौथ पर पिया के आंखों का तारा बनना चाहती हैं, तो इस बार मैचिंग और कंट्रास्ट से हटकर सेसी लुक के लिए चुनें कोर्सेट ब्लाउज जो ग्लैमरस और क्लासी स्टाइल देने में कमी बिल्कुल नहीं रखेंगे।
Blouse ki Design: करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन महिलाएं सजधज कर तैयार होती हैं। आपने साड़ी या लहंगा डिसाइड कर ली है लेकिन ब्लाउज के लिए कन्फ्यूजन हैं तो इस बार पतिदेव के लिए रोमांटिक लुक क्रिएट करते हुए कोर्सेट ब्लाउज (Corset Blouse) पहनें। ये मल्टीपर्पस होते हैं, इन्हें साड़ी के अलावा क्रॉप टॉप की तरह भी पहना जा सकता है। आप भी ब्रालेट, बैकलेस से हो चुकी हैं तो कोर्सेट ब्लाउज विद टॉप के लेटेस्ट डिजाइन यहां देखें।
कोर्सेट ब्लाउज फॉर साड़ी
वॉर्डरोब में फ्यूजन और स्टाइलिश लुक के लिए गोल्डन कलर में ब्लाउज होना चाहिए। करिश्मा तन्ना ने व्हाइट-सुनहरे रंग के फ्लोरल सिंपल लहंगे के साथ कोर्सेट ब्लाउज पहना है, जो बहुत शानदार लग रहा है। आप इसे कॉटन, सॉटन या फिर सिल्क फैब्रिक पर खरीदें। ये मॉडल वाला फिगर देने के लिए परफेक्ट है। बाजार या ऑफलाइन स्टोर्स में 1000 रुपए तक ऐसे डिजाइंस मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर रोमांस का तड़का, कपल आउटफिट में दिखाएं जलवा
हॉल्टर नेक कोर्सेट ब्लाउज
करवा चौथ पर सेसी लुक के लिए इससे बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसे पहनने के बाद पतिदेव का पूरा ध्यान केवल आप पर रहेगा। ऐसा ही कुछ चाहती हैं तो इसे चुन सकते हैं। सॉटन फैब्रिक पर कोर्सेट ब्लाउज बस्ट कर्वी दिखाने के साथ साइड को फ्यूज देता है। यहां गला स्लीवलेस या फुल स्लीव की बजाय डोरी स्टाइल में हॉल्टर नेक रखा है, जबकि डीप है। ब्लाउज फ्लॉन्ट करने के लिए सिंपल नेट साड़ी (Net Saree) के साथ वियर करें।
ये भी पढ़ें- Google Gemini का टच और लव इमोशन, करवा चौथ पर इन प्रॉम्ट से पाएं परफेक्ट पिक्चर
प्रिंटेड कोर्सेट ब्लाउज
साड़ी हैवी तो ज्यादा भारी भरकम ब्लाउज लुक खराब कर सकता है। करवा चौथ पर एस्थेटिक लुक (Aesthetic Look) क्रिएट करना चाहती हैं तो कॉटन प्रिंट पर कोर्सेट ब्लाउज बढ़िया रहेगा। इसे डबल स्ट्रिप पर बनाया गया है, जो आउटफिट में क्लास जोड़ रहा है। बाजार पर ऐसी रेडीमेड ब्लाउज (Readymade Blouse) 300-500 रुपए के बीच मिल जाएंगे।
हैवी वर्क कोर्सेट ब्लाउज
स्लीवलेस और डीप नेक पहनना पसंद है, तो पिया के लिए हैवी वर्क कोर्सेट ब्लाउज बढ़िया रहेगा। ब्लाउज में हैंड वर्क एंब्रॉयडरी की है। ये प्लेन लहंगा, साड़ी और स्कर्ट के साथ बैलेंस लुक देगा। यहां स्ट्रिप में लेस लगी हैं जो सुंदरता बढ़ा रहेगा।
