Karwa Chauth Couple Outfits: करवा चौथ पर पति के साथ ट्विनिंग करने की सोच रही हैं, तो यहां देखें कौन से कलर कॉम्बिनेशन रॉयलिटी के लिए बेस्ट हैं। ये आपको परफेक्ट मैचिंग के साथ ग्लैमरस लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।
करवा चौथ का दिन पति और पत्नी दोनों के लिए खास होता है। इस दिन महिलाएं तो सज-धजकर तैयार हो जाती हैं लेकिन हसबैंड लुक पर इतना ध्यान नहीं देते हैं। करवा पर अच्छी फोटो चाहती हैं तो आउटफिट स्पेशल होना जरूरी है। आप भी पतिदेव के साथ ट्यूनिंग करने के साथ सोच रही हैं तो यहां देखें बेस्ट मैचिंग और कंट्रास्ट कलर ऑप्शन आउटफिट, जो बॉलीवुड के पॉवर कपल रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी से इंस्पायर्ड हैं।
बेबी पिंक विद येलो कलर
फोटो में रकुल प्रीत सिंह ने डार्क गुलाबी कलर की साड़ी कैरी की है। उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट किया। आप चाहे तो इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां पर कंट्रास्ट लुक फॉलो करते हुए जैकी नेपीले रंग का कुर्ता पहना है, जिसमें मिरर वर्क एंब्रॉयडरी की गई है। ये कलर कॉम्बिनेशन करवा चौथ के लिए चुना जा सकता है, अटायर वाइब्रेंट होने से फोटो भी बढ़िया आएगी।
ये भी पढ़ें- करवा चौथ में बीवी को दें 4 गोल्ड प्लेटेड हैंड कफ के फैंसी डिजाइन, तारीफों के बांधेगी पुल!
रेड कलर कॉम्बिनेशन
करवा चौथ पर लाल रंग से बढ़िया कुछ नहीं होता। आप भी ऐसा ही कुछ ढूंढ रही हैं तो रकुल और जैकी के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड काफ्तान कुर्ती कैरी की है, जबकि जैकी ने मैचिंग करते हुए फ्लोरल प्रिंट कुर्ता (Floral Print Kurta Set) चुना है। ये आउटफिट सोबर होकर भी एलीगेंट लग रहा है, आप ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहिए तो इस मैचिंग कपल आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 5+ ब्लाउज डिजाइंस बनवाएं, करवाचौथ पर हर साड़ी संग होंगे मैच
ऑरेंज एंड पिंक
ऑरेंज और पिंक कलर कॉम्बिनेशन कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। ये सेटल दिखने के साथ आउटफिट को एक्ट्रेटिव बनाता है। रकुल ने फ्लोरल जरी एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा-नेट लहंगा कैरी किया है। जबकि जैकी ने फैशन फ्लॉन्ट करते हुए डुअल शेड वाला थ्री पीस सेट पहना है। आप भी करवा चौथ पर इस पहन परफेक्ट कपल वाइब दे सकते हैं।
