Karwa Chauth gift for wife: करवा चौथ 2025 पर बीवी के लिए यूनिक और रोमांटिक गिफ्ट आइडियाज जानें। ये 8 तरीके बना देंगे दिन खास, यहां देखें पत्नी को पसंद आने वाले तोहफों की पूरी लिस्ट।  

Karwa Chauth 2025 Gifts for Wife: सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ इस साल 9 अक्टूबर को मनाया जाएगा। आप भी पत्नी के साथ पहला बार इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने वाले हैं तो तोहफा देना बनता है। आप भी गोल्ड ज्वेलरी से हटकर कुछ देना चाहते हैं तो यहां देखें उन 7 यूनिक गिफ्ट की लिस्ट जो काम आ सकती है।

पर्सनलाइज्ड मूनलाइट लैंप

करवा चौथ पर चांद की पूजा होती है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लेते हुए पत्नी को पर्सनलाइज्ड लैंप गिफ्ट कर सकते हैं। यहां पर कपल फोटो और स्पेशल मैसेज लिखवा सकते हैं। ऑनलाइन ऐसे कई स्टोर्स हैं जो इस तरह की सुविधा देते हैं।

वुडन ज्वेलरी बॉक्स

गोल्ड-सिल्वर तो नहीं लेकिन आप एफर्ट के साथ खुद हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी बॉक्स बना सकते हैं। ये महिलाओं को खूब पसंद आता है। वैसे भी इन दिनों सोशल मीडिया पर विंटेज ट्रेंड छाया हुआ है। अगर खुद बनाने का वक्त नही हैं तो इसे ऑर्डर भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-Karwa Chauth Special Backless Blouse: करवा चौथ नाइट में लगें सबसे हटके, बनवाएं 7 बैकलेस ब्लाउज

स्पा और वेलनेस किट

ऑफिस और घर के कामों से हटकर आप पत्नी को स्पा और वेलनेस वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं। बिजी शेड्यूल में रिलैक्स करने के लिए ये अच्छा तोहफा हो सकता है।

हैंड वॉच

हैंड वॉच हर किसी को पसंद आती है। अगर आपका बजट 4-5 हजार रुपए के बीच है तो आप पत्नी के लिए Titan, Sonata, Fossil, Caio जैसे कंपनियों की ब्रांडेड घड़ी चुन सकते हैं। -

स्किन केयर प्रोडक्ट

Skin Care के बिना शायद ही कोई महिला घर से बाहर निकलती हो। आप उन्हें खुश करने के लिए मन पसंदीदा ब्रांड का स्किन केयर तोहफे में दे सकते हैं। इस वक्त Nykaa से लेकर Amazon तक सेल ऑफर हो रही है, ऐसे में सेविंग करने का मौका भी मिल सकता है।

कस्टमाइज फोटो स्क्रैपबुक

स्क्रैपबुक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। पहली बार ये त्योहार साथ मना रहे हैं तो मिलने से लेकर शादी और अब करवा चौथ की मेमोरी एक साथ इकट्ठा करते हुए आप कस्टमाइज फोटो कवर तैयार करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- करवा चौथ 2025 पर प्यार होगा बेशुमार, इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन संग लिखे पिया का नाम

इंस्टेंट कैमरा

लड़कियों को फोटो खींचने का बहुत शौक होता है। अगर आपकी पत्नी भी ऐसी हैं तो इंस्टेंट कैमरा बढ़िया गिफ्ट रहेगा। आप अमेजन-फ्लिपकार्ट या फिर ऑफलाइन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से इसे खरीद सकते हैं।

वीकेंड ट्रिप प्लान

काफी वक्त से पार्टनर संग टाइम नहीं बिताया है तो आप वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ये पत्नी को खूब पसंद आएगी और आपको एक-दूसरे को कंपनी देने का मौका भी मिल जाएगा।