Katrina Kaif Dress Idea for women: कैटरीना कैफ के सिंपल लेकिन फैशनेबल लुक से लें इंस्पिरेशन। जानें कैटरीना के बर्थडे में लेटेस्ट डिजाइन के ड्रेस के बारे में।
बढ़ती उम्र में आप अगर खुद को फैशनेबल दिखाना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ से आइडिया ले सकती हैं। 16 जुलाई को कैटरीना 42 साल की हो जाएंगी लेकिन उनका ड्रेसिंस सेंस काफी यूनिक है। आप सिंपल सलवार सूट पहनने के बजाय कैटरीना कैफ की तरह ड्रेस पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपको आसानी से ऑनलाइन 2000 की कीमत के अंदर मिल जाएगी। जानते हैं कैटरीना कैफ के बर्थडे पर उनकी खास ड्रेस के बारे में।
प्रिंटेड पफ स्लीव टीशर्ट (Printed Puff Sleeve Tshirt)
कैटरीना कैफ ने सिंपल लुक वाली प्रिंटेड शर्ट पहनी है। शर्ट में खास बात उसका प्रिंट है। ब्लैक प्रिंट के साथ रेड कलर की शर्ट बेहद खूबसूरत लग रही है। अगर आप आउटिंग के लिए जा रही हैं तो जींस के साथ ऐसी शर्ट पहन सकती हैं। ऐसी शर्ट में आपको लॉन्ग और शर्ट डिजाइन मिल जाएंगे जो दिखने में काफी फैशनेबल लगेंगे।
फ्लोरल शॉर्ट कॉलर ड्रेस (Floral short collar dress)
आउटिंग के लिए बाहर जा रही हैं तो कैटरीना कैफ के जैसे शॉर्ट कॉलर वाले फ्लोरल ड्रेस चुन सकती हैं। आपको ऐसी ड्रेस में शॉर्ट और लॉन्ग दोनों साइज मिल जाएंगे। ऑनलाइन 2000 के अंदर आपको कॉटन से लगाकर सॉटन तक में फ्लोरल ड्रेस के लेटेस्ट लुक देखने को मिलेंगे। आप ड्रेस के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
ऑफशोल्डर ड्रेस आइडिया (Off shoulder dress ideas)
अगर थोड़ा सेसी या फैशनेबल लुक चाहिए तो फुल स्लीव या हाफ स्लीव से हटकर ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस पहनें।प्रिंटेड ड्रेस आउटिंग के लिए चुनें और खूबसूरत दिखें। कैटरीना कैफ का ब्लू कलर का प्रिंटेड व्हाइट और ब्लू ड्रेस आपको जॉर्जेट, कॉटन से लेकर ऑर्गेंजा फैब्रिक में मिल जाएगा। ऐसी ड्रेस में आपको लाइट कलर चुनना चाहिए।
और पढ़ें: 500 में पटाखा लुक! गर्मी के लिए परफेक्ट+ट्रेंडी Short Dress
