Katrina kaif Saree Designs: एक्टिंग के साथ-साथ कैटरीना कैफ अपने फैशन के लिए भी फेमस हैं। हालांकि साड़ी को काफी संस्कारी तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं। आइए दिखाते हैं उनके कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स।

Katrina Kaif Fashion: कैटरीना कैफ किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में अबतक उन्होंने कई सुपरहिट मूवी दिए हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अब अपनी गृहस्थी भी संभाल रही हैं। विक्की कौशल (vicky kaushal) की पत्नी कैट अपने फैशन के लिए भी चर्चा में रहती हैं। हालांकि शादी होने के बाद से वो साड़ी को लेकर ज्यादा सजग हो गई है। वो उसे ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं। यहां पर हम सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन के कुछ साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिसे आप भी रिक्रिएट कर कर सकती हैं।

ब्लैक साड़ी विद हाइनेक ब्लाउज

कैटरीना कैफ ब्लैक शिफॉन साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। सिंपल साड़ी के साथ उन्होंने सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की वजह से साड़ी की खूबसूरती उभरकर सामने आ रही हैं। तस्वीर में देख सकते हैं कि कैट ने रीविलिंग ब्लाउज की जगह डिजाइन को काफी सिंपल रखा है।

येलो ऑर्गेंजा साड़ी विद वी नेक ब्लाउज

View post on Instagram

कैटरीना ने येलो ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी का वर्क है। साड़ी को एक्ट्रेस ने वी नेकलाइन और हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप के जरिए लुक कंप्लीट किया है।

ऑफ व्हाइट नेट साड़ी विद कॉलर ब्लाउज

कैटरीना ने ऑफ व्हाइट नेट की साड़ी पहनी हैं। साड़ी के बॉर्डर पर ब्लू लेस लगाया गया है जो इसे कॉम्पिलमेंट कर रहा है। साड़ी के साथ ब्लू कलर का ब्लाउज पहना है। ब्लाउज के डिजाइन की बात करें तो वो कॉलर नेकलाइ हैं और स्लीव्स को हाफ रखा है।

इसे भी पढ़ें:सावन की हरी साड़ी में लगेंगी शिव की सती सी प्यारी, बनाएं बन हेयर स्टाइल के ट्रेंडी डिजाइन

फ्लावर एंब्रॉयडरी रेड साड़ी

View post on Instagram

नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की रेड साड़ी काफी सुंदर लगेगी। कैट की रेड साड़ी पर थ्रेड से फ्लोवर एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग दी गई है।उसके साथ ही उन्होंने हैवी वर्क ब्लाउज पहना है। बाजू पर थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट करते हुए पफ स्टाइल में नेट यूज किया गया है। इस तरह के ब्लाउज आप भी सिलवा सकती हैं।

और पढ़ें:Saree Designs:बर्थडे पर पत्नी को दें Priya Mani Raj स्टाइल साड़ी, गोल्ड ज्वेलरी को भी भूल जाएंगी