Last Minute Diwali Decor: दिवाली की भागदौड़ में क्या आप भी घर की सजावट करने का समय नहीं बचा है, तो लास्ट मिनट में आप ये क्विक दिवाली डेकोर घर में कर सकते हैं।

Quick Diwali Decoration: दीपावली के मौके पर घर की सजावट करने का विशेष महत्व होता है। कहते हैं कि जिन घरों में रंगोली और फूलों की सजावट की जाती है, वहां लक्ष्मी मां का वास होता है। लेकिन घर की साफ सफाई और मार्केट की भाग दौड़ करने के बाद आपके पास सजावट करने का बिल्कुल भी समय नहीं बचा है, तो आइए आज हम आपको बताते हैं लास्ट मिनट दिवाली डेकोर आइडिया। जिसकी मदद से आप केवल दो से तीन मिनट में ही अपने घर को सजा सकते हैं और दिवाली रेडी कर सकते हैं।

लास्ट मिनट दिवाली डेकोरेशन आइडिया

इंस्टाग्राम पर mommys_cleversprouts नाम से बने पेज पर लास्ट मिनट दिवाली डेकोरेशन आइडिया शेयर किया गया है। जिसमें आप कुछ चूड़ियों, पत्तियों और कुछ फूलों की मदद से ही अपने घर में सुंदर सजावट कर सकते हैं। हम आपको दिखाते हैं 3 ऐसे ही आसान तरीके…

View post on Instagram

पहला आइडिया- तीन अशोक या आम की पत्ति को लेकर उनकी डंडियों को तोड़ कर इसे स्टेपलर की मदद से एक साथ जोड़ें। डबल टेप लगाकर एक साइड एक गेंदे का फूल और दूसरे साइड डबल टेप लगाकर इस दीवार पर चिपकाए। इसके नीचे लाइट वाला दीया लगाए। इस तरीके से दीवार पर 8 से 10 सेट बनाकर लगाए और दिवाली डेकोरेशन पूरा करें।

और पढ़ें- Diwali 2025: दीपावली पर दूर से दिखेगी खूबसूरती, मंदिर के लिए 86% ऑफ पर खरीदें डेकोरेटिव दीया

दूसरा आइडिया- अगर आपके पास पुरानी चूड़ियां पड़ी हुई है, तो आप उससे भी दिवाली डेकोरेशन कर सकते हैं। 5 से 6 चूड़ियों का सेट बनाकर इसे टेप की मदद से आपस में चिपका लें। अब एक कैंडल दीये के ऊपर इसे स्टैंड की तरह रखें और एक खूबसूरत सा दीया डेकोरेशन बनाएं।

तीसरा आइडिया- लास्ट मिनट दिवाली डेकोरेशन करने के लिए आप आम की पत्तियों को गोल घूमर स्टेपलर की मदद से अटैच करते जाएं। इसी तरह से इसकी एक लड बना लें। लास्ट में इसमें एक गुलाब या गेंदे का फूल लगाए और दरवाजे के लिए हैंगिंग बनाएं।

ये भी पढ़ें- Instant Diwali Decor: घर का मंदिर दिखेगा सबसे सुंदर, 10 मिनट में ऐसे करें फटाफट डेकोर

इन तीन इजी और क्विक लास्ट मिनट दिवाली डेकोरेशन आइडिया से आप अपने पूरे घर को 10 मिनट में ही सजा सकते हैं और दिवाली पर एक यूनिक होम डेकोर कर सकते हैं।