Lipstick Shades: फेयर स्किन टोन के लिए सही लिपस्टिक शेड चुनना आपके लुक को ग्लोइंग और स्टाइलिश बना सकता है। जानिए कौन से न्यूड, रेड, पिंक और कोरल शेड्स आप पर सबसे ज्यादा सूट करेंगे, साथ ही पाएं फैशन एक्सपर्ट टिप्स।
Fair Skin Lipstick Shades: लिपस्टिक सिर्फ मेकअप नहीं, बल्कि लड़कियों के कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने का जरिया भी है। अगर आपकी स्किन फेयर टोन में है, तो सही लिपस्टिक शेड आपके लुक को और निखार सकता है। यहां हम बता रहे हैं अलग-अलग लिपस्टिक शेड्स और उनसे जुड़ी फैशन टिप्स, जो हर मौके पर आपको ग्लोइंग और कॉन्फिडेंट लुक देंगी। आप भी इस आर्टिकल को पढ़कर अपने लिए शानदार लिपस्टिक शेड्स ला सकती हैं।
न्यूड शेड्स- डेली वियर के लिए बेस्ट
न्यूड लिपस्टिक हर रोज के लुक के लिए परफेक्ट होती है। फेयर स्किन के लिए हल्के पीच, पिंक या बेज टोन वाली लिपस्टिक बेस्ट रहती हैं। न्यूड लिपस्टिक के साथ सॉफ्ट मेकअप लुक अपनाएं। हल्का ब्लश, विंग्ड आईलाइनर और पेस्टल आउटफिट्स परफेक्ट लगेंगे।
पिंक शेड्स - यंग और चार्मिंग लुक
पिंक लिपस्टिक फेयर स्किन पर नैचुरल ग्लो लाती है। लाइट पिंक डे टाइम के लिए और फ्यूशिया या हॉट पिंक नाइट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं। लाइट पिंक के साथ फ्लोरल ड्रेस ट्राय करें, वहीं डार्क पिंक शेड्स व्हाइट या ब्लैक आउटफिट पर गॉर्जियस लगते हैं।
रेड शेड्स- एवरग्रीन ग्लैमर
रेड लिपस्टिक हर स्किन टोन पर खिलती है, लेकिन फेयर स्किन पर इसका ग्लो और भी बढ़ जाता है। चेरी रेड या डीप क्रिमसन जैसी शेड्स खास मौकों के लिए बेस्ट हैं। रेड लिप्स के साथ ब्लैक या व्हाइट आउटफिट पहनें, और बाकी मेकअप को सिंपल रखें ताकि लिप्स फोकस में रहें।
कोरल शेड्स- समर फ्रेशनेस के लिए
कोरल लिपस्टिक में ऑरेंज और पिंक का खूबसूरत ब्लेंड होता है, जो चेहरे को फ्रेश और ब्राइट बनाता है। कोरल शेड्स को फ्लोरल प्रिंट्स, डेनिम या हल्के समर ड्रेसेज के साथ मैच करें। हल्का ब्रॉन्जर लगाएं ताकि स्किन में सन-किस्ड ग्लो दिखे।
और पढ़ें: Homemade Lip Balm: सर्दियों में पाएं नेचुरल टिंट, गाजर से बनाएं लिप बाम
मौव और प्लम शेड्स-इवनिंग एलेगेंस
शाम या फॉर्मल इवेंट्स के लिए मौव और प्लम टोन वाली लिपस्टिक एलिगेंट लुक देती है। इन शेड्स को ब्लैक, नेवी या वाइन कलर की ड्रेसेज के साथ ट्राय करें। आंखों पर हल्का आईशैडो लगाएं ताकि लिप कलर फोकस में रहे।
ऑरेंज और ब्रिक शेड्स- बोल्ड और ट्रेंडी
अगर आप नए शेड्स एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो ऑरेंज या ब्रिक रेड एकदम परफेक्ट हैं। ये शेड्स चेहरे पर एनर्जी और कॉन्फिडेंस लाते हैं। अर्थी टोन जैसे ऑलिव, बेज या रस्ट कलर के कपड़ों के साथ पहनें। गोल्ड ज्वेलरी इस लुक को और ग्रेसफुल बनाएगी।
इसे भी पढ़ें: बिना केमिकल के पाएं चमकदार बाल, ट्राय करें ये 5 आसान दही हेयर मास्क
