सार
नए साल में करें शानदार ट्रिप प्लान! भारत के सबसे खूबसूरत लग्जरी रिसॉर्ट्स और होमस्टे में बिताएं यादगार पल। राजस्थान, ओडिशा, शिमला, उत्तराखंड जैसे खूबसूरत जगहों पर स्थित इन रिसॉर्ट्स में पाएं शाही ठाठ और आराम।
ट्रैवल डेस्क। नया साल आने वाला है। आप भी 2025 की शुरुआत में ट्रिप प्लान करने का मन हैं तो इस बार क्यों न कुछ लग्जरी अनुभव किया जाए। दरअसल, हम आपके लिए उन रिजॉर्ट्स और होमस्टे की लिस्ट लेकर आये हैं जिन्होंने 2024 में इंस्टाग्राम पर राज किया। यहां पर नेचर के बीच सुकून के पल बिताने का मजा ही कुछ ओर है। यहां पर आप वक्त बिताकर यात्रा यादगार बना सकते हैं।
1) राजस्थान स्थित रैफल्स जयुपर
राजशाही और लग्जरी अनुभव देने के लिए राजस्थान का नाम सबसे पहले आता है। यहां पर आपको अलग ठाठ और शाही ट्रीटमेंट मिलता है। वैसे तो इस प्रदेश में हजारों होटल्स स्थित है लेकिन रैफल्स की बात अलग है। ये जगह मुगल शैली और लग्जरी सुविधाओं के साथ आती है। जहां हर कमरे को बड़ी खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है। अगर रैफल्स आ रहे हैं तो राइटर्स बार ( Writer’s Bar) जरूर जाएं। यहां पर आप कई तरह की ड्रिक्स और स्नैक्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
2) स्वानिर वाइल्डरनेस इकोस्टे, ओडिशा
ओडिशा अपने आप में कोहिनूर है। यहां पर चांदका एलिफेंट सेंचुरी के पास स्थित ये जगह शांत और सस्टेनेबल है। यहां पर इकोस्टे की तर्ज पर छोटे-छोटे कॉटेज है। आप यहां पर वाइल्डलाइफ सफारी, बर्ड वॉचिंग और घर पर बने स्वादिष्ट खाने का मजा ले सकते हैं। यहां आने पर आर पुरी स्थित ऐतिहासिक मंदिरों की सैर कर सकते हैं।
3) श्रीनगर स्थित रह बाग
सर्दियों में जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लग सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच आप खूबसूरत होटल में बर्फीले मौसम का मजा लें। इसके लिए रह बाग होटल बढ़िया ऑप्शन है। ये होटल अल्पाइन शैली में तैयार किया गया है। इस होटल से डल लेक से खूबसूरत नजारे दिखते हैं।
4) अमा स्टेज एंड ट्रेल्स बैलीहैक कॉटेज, शिमला
घूमने के लिए शिमला बेस्ट जगह है। यहां पर ऐसे कई शानदार और खूबसूरत होम स्टे स्थित है जिसे देख आप तारीफ करते नहीं थकेंगे। आप भी जनवरी में शिमला जाने का प्लान बना रहे हैं तो अमा स्टेज एंड ट्रेल्स बैलीहैक कॉटेज में स्टे कर सकते हैं। ये जगह ऐतिहासिक होने के साथ बहुत ज्यादा कंफर्टेबल भी है। ये होटल ओल्ड वास्तुकला पर तैयार किया गया है। जो टूरिस्ट्स को बहुत पसंद आता है।
5) द कुमाऊं, उत्तराखंड
देवभूमि उत्तराखंड के बिनसर में स्थित द कुमाऊं होटल हिमालय की गोद में बस है। यहां पर लक्ज़री चैलेट्स के साथ बुखारी स्टोव और पत्थर के फायरप्लेस की गर्माहट की बात ही अलग है। आप ट्रेडिशनल स्टे के उत्तराखंडी भोजन का मजा लेने चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं। यहां पर आप कसार देवी मंदिर और गुप्त वॉटरफॉल तक ट्रैक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पहाड़ों पर रोमांस, नेशनल पार्क का दीदार ! ठंड में ऐसे घूमें भारत