Re-Fashion Old Bandhani: बांधनी साड़ी एक एवरग्रीन साड़ी है, जो राजस्थान की शान है। बांधनी साड़ी हमारी मां की अलमारी में जरूर होती है, जिसे अगर अब आपकी मां नहीं पहनती हैं, तो इसे और पुराना होने से बढ़िया है इससे दिवाली के लिए कोई आउटफिट बना लिया जाए।

त्योहारों का मौसम आते ही आजकल हर लड़की ये सोचती है कि कुछ नया और खास पहना जाए। लेकिन अगर आप हर बार नई ड्रेस खरीदना नहीं चाहतीं तो चिंता की बात नहीं है। इस बार मम्मी की अलमारी में रखी हुई पुरानी बांधनी साड़ी आपके लिए परफेक्ट फैशन हैक साबित हो सकती हैं। बांधनी का ट्रेडिशनल प्रिंट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता और अगर इसे मॉडर्न टच और डिजाइन के साथ नया लुक दिया जाए तो ये त्योहारों के लिए एक बेस्ट ट्रेंडी आउटफिट बन सकता है। तो चलिए इस बार मम्मी के अलमारी की पुरानी बांधनी साड़ी से बनाते हैं कुछ नया डिजाइन।

गाउन स्टाइल फ्लेयर्ड सूट

अगर आप दिवाली या करवा चौथ में वेस्टर्न और इंडियन फ्यूजन पसंद करती हैं, तो बांधनी साड़ी से गाउन स्टाइल फ्लेयर्ड सूट बनवाना बेस्ट ऑप्शन है। यह आउटफिट बिना ज्यादा झंझट के स्टाइलिश और ग्रेसफुल लगता है। हल्के गोटा-पट्टी वर्क या मिरर वर्क के साथ इस गाउन स्टाइल सूट फेस्टिव टच दे सकती हैं, जो दिवाली या करवा चौथ नाइट्स में आपको रॉयल और एलीगेंट लुक देगा।

इसे भी पढ़ें- इन 6 बांधनी साड़ी में दिखाएं शाही रुतबा, हर नजर रहेगी आप पर फिदा!

चूड़ीदार सूट

क्लासिक और एवरग्रीन चॉइस है चूड़ीदार सूट, जो सालों से लड़कियों की फेवरेट आउटफिट का हिस्सा रही है। बांधनी प्रिंट की साड़ी से स्टिच कराया गया चूड़ीदार सूट पारंपरिक लुक को बरकरार रखते हुए आपको त्योहारों में भीड़ से अलग दिखाएगा। लंबे कुर्ते के साथ फुल स्लीव्स या थ्री-क्वार्टर स्लीव्स बनवा सकती हैं। इसे कंट्रास्ट या फिर रनिंग दुपट्टे के साथ पेयर करें तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। चूड़ीदार सूट के साथ ओवर साइज्ड झुमका या फिर चांदबाली बहुत सुंदर लगेगी।

इसे भी पढ़ें- संस्कार+परंपरा देख सास लगाएगी गले, बहू पहनें 7 कलर की बांधनी साड़ी

प्लाजो सूट

अनारकली या फिर चूड़ीदार सूट से अलग कुछ चाहिए तो मॉडर्न और कम्फर्टेबल पहनना चाहती हैं, तो प्लाजो सूट एक ट्रेंडी ऑप्शन हो सकता है। बांधनी प्रिंट कुर्ता और सिंपल फ्लोइंग प्लाजो पैंट त्योहारों में आसानी से कैरी किया जा सकता है और पहनने के बाद बहुत सुंदर लगता है। आप चाहें तो इस लुक में थोड़ी हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला दुपट्टा पहन सकती हैं। आप चाहें तो रनिंग प्लाजो या दुपट्टा के बजाए कंट्रास्ट कलर में पहन सकती हैं।

घेरदार लहंगा-चोली

त्योहारों की शान है ट्रेडिशनल लहंगा-चोली। मम्मी की पुरानी बांधनी साड़ी से अगर घेरदार लहंगा बनवाया जाए तो यह न सिर्फ रॉयल लगेगा बल्कि बहुत ही खास और पर्सनल टच भी देगा। सिल्वर या गोल्डन बॉर्डर लगाकर इसे और भी क्लासी बनाया जा सकता है। बांधनी प्रिंट का लहंगा और प्लेन कॉन्ट्रास्ट या रनिंग ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपको परफेक्ट फेस्टिव वाइब देगा।