सार
Makeup Setting Techniques for Beginners:मेकअप फिक्सर और सेटिंग स्प्रे में क्या अंतर है? कौन सा बेहतर है? जानें इनकी उपयोगिता, बेस्ट ब्रांड्स और अफॉर्डेबल ऑप्शंस जो आपके मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाएंगे।
Difference Between Makeup Spray & Setting Spray: मेकअप में आजकल मेकअप और सैटिंग स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत से लोगों को लगता है ये समान है हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेकअप स्टेप (Makeup Steps) में ये अहम चरण है। हालांकि आज जानेंगे मेकअप स्प्रे और सेटिंग स्प्रे एक-दूसरे से कैसे अलग होते हैं और इनका यूज कैसे करते हैं।
1) मेकअप फिक्सर- मेकअप सेटिंग स्प्रे में अंतर ( Makeup Fixer vs Makeup Setting Spray)
सेटिंग स्प्रे का यूज अक्सर मेकअप आर्टिस्ट करते हैं। जिस वजह से लोगों को इसका अंतर पता नहीं होता है। दुल्हनों के या फिर हैवी मेकअप के दौरान फाउंडेशन से लेकर कंसीलर की कई लेयर्स होती हैं। जिन्हें परफेक्ट रखने के लिए हर स्टेप के बाद सेटिंग स्प्रे यूज किया जाता है। ये मेकअप को पसीने के साथ ऑक्सीडाइज्ड होने से बचाता है। जबकि दूसरी ओर मेकअप फिक्सर या फिर मेकअप स्प्रे की बात करें तो इसे मेकअप पूरा हो जाने के बाद सबसे आखिरी में यूज किया जाता है,ताकि ओवरऑल मेकअप सेट किया जा सके।
2) मेकअप फिक्सर- मेकअप सेटिंग स्प्रे में कौन अच्छा ( Makeup Fixer & Setting Spray Quality)
मेकअप सेटिंग स्प्रे लॉन्ग लास्टिंग (Setting Spray for Long Lasting Makeup) होता है। ये चेहरे पर मेकअप फैलने से रोकता है। जबकि, मेकअप मिक्सर बाहरी तौर पर पानी, पसीने से बचाने में हेल्पफुल है। कुल मिलाकर मेकअप क दौरान दोनों ही अच्छे है। आप पसंद और बजट के अनुसार दोनों में कोई एक खरीद सकती हैं।
3) अफॉर्डेबल मेकअप फिक्सर लिस्ट ( Best Makeup Fixer Under 500)
Swiss Beauty Long-Lasting Professional Makeup Fixer Spray- ये आपको 300 रु की मीकत में मिल
जाएगा।
Kiss Pretty Matte Touching 24k Gold Makeup Fixer Spray- ये 250 की रेंज में आता है। अगर ऑयली स्किन है तो इसका चुनाव करना बेहतर रहेगा।
Faces Canada Ultime Pro Makeup Fixer- 350 रु की रेंज में आपको फेसेस कनाडा का लॉन्ग लास्टिंग फिक्सर मिल जाएगा। ये लोवेट होने के साथ नेचुरल फिनिश देता है।
RENEE Makeup Fix Setting Spray- 400 रु की रेंज में आप रेनी का ड्यूई फिनिश मेकअप फिक्सर खरीदें। इसमें विटामिन सी औऱ नियासिनामाइड है। जो चेहरे पर क्रीजिंग आने से रोकता है।
Insight Cosmetics Make Up Fixer Spray- इनसाइट का मेकअप स्प्रे बजट फ्रेंडली है। आप इसे 220 रु में खरीद सकती है। ये मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के साथ डेलीवियर यूज के लिए परफेक्ट है।