- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- हैवी नहीं, अब ब्राइड को भा रही हैं मेटेलिक प्लेन चूड़ियां, आप भी ट्राई करें 7 स्टाइलिश कॉम्बिनेशन
हैवी नहीं, अब ब्राइड को भा रही हैं मेटेलिक प्लेन चूड़ियां, आप भी ट्राई करें 7 स्टाइलिश कॉम्बिनेशन
Glass Bangle Designs For Bride: चूड़ा, लहठी जैसी हैवी चूड़ियां ब्राइड के हाथों की शोभा बढ़ाती थी, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है। भारी-भरकम चूड़ियों की जगह मेटेलिक प्लेन चूड़ियां दुल्हन की पसंद बनती जा रही है। यहां देखें कुछ खूबसूरत ग्लास चूड़ी डिजाइंन।

क्यों पसंद आ रही है मेटेलिक ग्लास चूड़ी
मेटेलिक ग्लास चूड़ी सिंपल, एलिगेंट और मॉर्डन टच देती है। इसके साथ ही शादी के बाद भी इसे साड़ी के साथ मैच कराकर पहनी जा सकती है। मेटेलिक ग्लास चूड़ी की चमक हाथों को और भी ग्रेसफुल बनाती है। इसलिए यह फिर से ट्रेंड में आ गया है।
गोल्ड मेटेलिक चूड़ियां + रेड लहंगा या साड़ी
रेड ब्राइडल लहंगे के साथ प्लेन गोल्ड मेटेलिक चूड़ियां क्लासिक और रॉयल लुक देती हैं। बिना ज्यादा भारी दिखे ये हाथों में शाइन जोड़ती हैं। आप इस तरह की चूड़ी कॉम्बिनेशन हाथों में सजा सकती हैं। चूड़ी के आगे और पीछे नग बैंगल्स ऐड कर सकती हैं।
मिक्स्ड मेटेलिक चूड़ियां + मल्टीकलर लहंगा और साड़ी
अगर आप शादी में मल्टीकलर लहंगा पहन रही हैं, तो फिर इस तरह की चूड़ी ट्राई कर सकती हैं। नग बैंगल्स के साथ अलग-अलग मेटेलिक कलर की चूड़ी का कॉम्बो बनाएं। 2-2 दर्जन के चूड़ी दोनों हाथों में सजाएं। ये लुक को ट्रेंडी और यूनिक बना देती हैं।
मैरुन ग्लास चूड़ी विद मेटेलिक सिल्वर और गोल्ड बैंगल्स
अगर आप मैरुन या फिर येलो कलर का लहंगा शादी में पहन रही हैं, तो फिर मैरुन ग्लैस चूड़ी हाथों में सजा सकती हैं। चूडी के आगे पीछे कंगन या फिर बीच-बीच में सिल्वर बैंगल्स ऐड करके इसकी खूबसूरती इंहेंस कर सकती हैं। शादी में भर-भर हाथ चूड़ी जरूर पहनें।
ब्लू एंड गोल्डन चूड़ी कॉम्बिनेशन विद व्हाइट और पीच लहंगा
अगर आप शादी फंक्शन में व्हाइट लहंगा पहनने जा रही हैं, तो फिर मैचिंग चूड़ी की बजाए इस कॉम्बिनेशन को ट्राई करें। ब्लू एंड गोल्डन ग्लास चूड़ी को पेयर करके पहनें। इसके आगे पीछे बीच में एडी नग वाली पतली सी चूड़ी जोड़ सकती हैं। कम कीमत में आप चूड़ी के सुंदर सेट तैयार कर सकती हैं।
मल्टीकलर मेटेलिक प्लेन चूड़ियां
मल्टीकलर मेटेलिक प्लेन चूड़ियां सिंपल होने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट लुक देती हैं। गोल्डन फिनिश के साथ रंगीन बॉर्डर और हल्की शाइन इन्हें ब्राइडल से लेकर फेस्टिव आउटफिट तक परफेक्ट बनाती है। ये चूड़ियां हैवी ज्वेलरी के बिना भी हाथों को ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक देती हैं।
इसे भी पढ़ें: Purple Saree Fashion 2026: फरवरी की शुरुआत करें चटक रंग से, ट्राई करें 7 पर्पल साड़ी डिजाइंस
Sharp Cheekbones Makeup: चुबी चिक को दें शार्प कट, ट्राई करें ये 5 मेकअप हैक