Cute mehndi designs for baby hands: छोटे हाथों के लिए सुंदर और आसान मेहंदी डिज़ाइन। तितलियों, कार्टून, और आइसक्रीम जैसे आकर्षक डिज़ाइन से बच्चों के हाथों को सजाएँ। रंगीन मेहंदी से दें नया अंदाज़।

Mini mehndi designs for kids: कोई भी तीज-त्योहार या शादी हो इंडियन कल्चर में मेहंदी जरूर लगाई जाती है। यह हाथों को खूबसूरत लाल और मेहंदी रंग देती है। सिर्फ सुहागिन महिलाएं नहीं बल्कि बच्चों को भी मेहंदी लगाने का बहुत शौक होता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं किड्स मेहंदी डिजाइन, जिन्हें आप बच्चों के हाथों में लगाकर एकदम प्यारा और खूबसूरत सा लुक उनके हाथों को दे सकते हैं।

किड्स मेहंदी डिजाइन

अगर आपकी बिटिया भी मेहंदी लगाने की शौकीन हैं, तो आप उसके हाथ में इस तरह से एक शेडेड बटरफ्लाई बनाकर स्टार्स की डिजाइन फिंगर के आसपास बनाकर क्यूट सी मेहंदी उसके हाथों पर लगा सकते हैं।

View post on Instagram

आइसक्रीम+कप केक शेप मेहंदी

बच्चों के हाथ में इस तरह की आइसक्रीम और कप केक वाली क्यूट सी डिजाइन की मेहंदी भी बहुत ही प्यारी लगेगी। आप बैक हैंड पैर पतले से कोन से इस तरह की मेहंदी उनके हाथों पर लगा सकते हैं।

View post on Instagram

क्यूट कार्टून डिजाइन मेहंदी

बच्चे अगर जिद करें कि उन्हें हाथ पर लंबी और हैवी मेहंदी लगाना है, तो आप उनके हाथों पर इस तरह से एक छोटा सा घोड़ा बनकर आजू-बाजू मेहंदी की डिजाइन दें। ऊपर एक छोटी सी पीकॉक बनाएं और बच्चों की फुल हैंड मेहंदी तैयार करें।

View post on Instagram

बेल डिजाइन मेहंदी

बच्चों के कोमल और छोटे हाथों पर हैवी मेहंदी अच्छी नहीं लगती है। आप बैक हैंड पर इस तरह की अरेबियन डिजाइन की मेहंदी लगा सकते हैं या हैंगिंग स्टाइल का एक छोटा सा मून बनाकर ऊपर नीचे चेन की डिजाइन दें।

View post on Instagram

कलरफुल मेहंदी डिजाइन

View post on Instagram

इन दिनों कलरफुल मेहंदी का भी खूब ट्रेंड है। आप ऑनलाइन कलरफुल मेहंदी के कोन लेकर इस तरह से बच्चों के बैक हैंड पर यूनिकॉर्न बनाकर ग्लिटर कलर करें।