Washing Machine Care Tips: वॉशिंग मशीन की सफाई अगर नहीं किया जाए तो फफूंदी लग जाती है। गंदी बदबू भी आती है। तो चलिए आपको बताते हैं, सफाई का सही तरीका।
वॉशिंग मशीन घर के सबसे ज्यादा काम करने वाले मशीनों में से एक है। लेकिन अगर इसकी सही देखभाल न की जाए, तो यह बदबू और फफूंदी का घर बन सकती है। खासतौर पर मशीन के रबर डोर सील के आसपास नमी बनी रहती है, जो फफूंदी को जन्म देती है। यही वजह है कि कई बार कपड़े धोने के बाद भी उनमें मस्टी (सीलन जैसी) गंध आ जाती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस समस्या का हल हमारे किचन में ही मौजूद होता है। बस दो घरेलू चीजों की जरूरत होगी। सफेद सिरका (White Vinegar) और टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)।
सोशल मीडिया पर क्लीनिंग गुरु Chantel Mila ने इस ट्रिक को अल्टीमेट हैक बताया है, जो न केवल मशीन को चमका देता है बल्कि कपड़ों को भी ताजगी भरी खुशबू देता है।
वॉशिंग मशीन से फफूंदी हटाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
सफाई का घोल तैयार करें
1 कप सफेद सिरका लें और इसमें करीब 20 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। इसके बाद कुछ कपड़े इस घोर में भिगो लें। इन्हें वॉशिंग मशीन के सील के बीच में फंसा दें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद इसे निकाल लें। इससे रबड़ की डोर में जो फूंफदी लगी होती है वो निकल जाती है। एक साफ सूखे कपड़े से रबर सील को अच्छी तरह पोंछ दें।
और पढ़ें: Rolling Pin Cleaning Tips: बेलन से भी पड़ सकते हैं बीमार, सप्ताह में एक बार ऐसे करें डीप क्लीन
ड्रेन साफ करें
मशीन के नीचे दायीं ओर छोटे दरवाजे जैसी जगह पर ड्रेन होता है। उसके नीचे एक बड़ा बाउल रखें और ड्रेन का ढक्कन खोल दें। अंदर जमा पानी और गंदगी बाहर निकल जाएगी।
डिटर्जेंट ड्रॉअर साफ करें
डिटर्जेंट ट्रे को निकालें और गुनगुने साबुन वाले पानी से धो लें। इससे डिटर्जेंट की जमी परत साफ हो जाएगी।
ड्रम की डीप क्लीनिंग
डिटर्जेंट ट्रे में 1 कप सफेद सिरका डालें। फिर मशीन को एक नॉर्मल वॉश साइकिल पर चलाएं। इससे ड्रम के अंदर जमी फफूंदी और बदबू पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इन उपायों के करने से आपकी मशीन सालों-साल चलेगी और बिल्कुल नई जैसी रहेगी। कपड़े अच्छी तरह साफ और बदबू फ्री होंगे। 15-30 दिन पर आप इस प्रोसेस को दोहरा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: झट से साफ होगा बिखरा हुआ घर ! बस अपनाएं ये 5 Cleaning Tips
