Mrunal Thakur sarees: हरियाली तीज इस बार 27 जुलाई को है और अभी से सुहागन महिलाएं तैयारी शुरू कर दी हैं। अगर आप भी इस बार तीज पर साड़ी पहनने की सोच रही है तो मृणाल ठाकुर के साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।
Hariyali Teej Saree Idea: हरियाली तीज सावन के महीने में मनाया जाता है और इस बार 27 जुलाई को ये पर्व है। 16 श्रृंगार करके महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखती हैं। माता पार्वती की पूजा करती है। इस दिन मेहंदी और खूबसूरती साड़ी पहनने का महत्व है। तीज पर अगर आप भी नई साड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो डिजाइंस, रंग को लेकर कंफ्यूज हैं तो घबराइए नहीं। हम आपको यहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के कुछ साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
गोल्डन हैवी वर्क साड़ी
अगर आप भी लाल-पीली साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो गोल्डन कलर बेस्ट च्वाइंस है। मृणाल की तरह हैवी वर्क वाली गोल्डन साड़ी आपको 5000 रुपए के अंदर मिल जाएगी। आप एक्ट्रेस की तरह मैचिंग ब्लाउज सिलवा लें। गोल्ड ज्वेलरी या फिर मॉर्डन ज्वेलरी के साथ साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
लाइट फैब्रिक की शिमरी साड़ी

यहां ऊपर मृणाल ठाकुर के दो साड़ी लुक्स दिखाए गए हैं। मल्टी कलर की जॉर्जेट साड़ी में वो काफी खिल रही हैं। साड़ी पर गोल्डन वर्क किया गया है जो इसकी चमक में चार-चांद लग रही है। वहीं दूसरी साड़ी एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की पहनी है। इस साड़ी में भी हल्की की चमक है। दोनों साड़ी आप हरियाली तीज के मौके पर कैरी कर सकती हैं। दाम की बात करें तो 3-5 हजार के बीच में इस तरह की साड़ी आप खरीद सकती हैं।
पर्पल बनारसी साड़ी
अगर आप सुहाग के पर्व पर हैवी लुक चाहती हैं तो फिर एक्ट्रेस की तरह पर्पल बनारसी साड़ी ले सकती हैं। साड़ी पर गोल्डन जरी का काफी खूबसूरत काम किया गया है। गोल्ड झुमका और कंगन के साथ उन्होंने इस साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल किया है। बनारसी साड़ी लेते वक्त दाम और क्वालिटी से समझौता बिल्कुल ना करें, क्योंकि इस तरह की साड़ी एक विरासत के तौर पर आप रख सकती हैं।
