भारती सिंह ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि वह आज तक अपने बालों को कलर नहीं करवाया है। वो घर पर घरेलू तरीके से मेहंदी, एलोवेरा, अंडा और चायपत्ती से काली कढ़ाई में डाई तैयार करती हैं। इस डाई की रेसिपी आज हम आपके लिए लाए हैं।

Natural Hair Dye at Home Recipe by Bharti Singh: खूबसूरत काले बाल भला किसे पसंद नहीं होगा। आजकल के जनरेशन को ये नहीं पता कि काले बाल सिर्फ केमिकल डाई से नहीं बल्कि घरेलू तरीके से भी तैयार किया जाता है। अगर आप केमिकल वाले हेयर डाई से परेशान हैं और चाहते हैं कि बाल काले, मुलायम और हेल्दी रहें, तो टीवी की फेमस कॉमेडियन भारती सिंह का यह बचपन से इस्तेमाल किया हुआ होममेड नेचुरल हेयर डाई आपके लिए बेस्ट है। यह डाई न सिर्फ बालों को नैचुरली काला करती है, बल्कि उन्हें टूटने और झड़ने से भी बचाती है। तो चलिए जानते हैं नो केमिकल डाई बनाने का घरेलू तरीका भारती सिंह से।

होममेड डाई बनाने की सामग्री 

  • मेहंदी पाउडर – 4–5 चम्मच (बालों की लंबाई के अनुसार)
  • एलोवेरा जेल – 2 चम्मच (बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए)
  • अंडे की सफेदी – 1 (बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के लिए)
  • चाय पत्ती का पानी – 1 कप (नेचुरल ब्लैक टोन लाने के लिए)
  • लोहे की कढ़ाई/पैन – मिक्सिंग और कलर डार्क करने के लिए

होममेड डाई बनाने की विधि 

  • एक लोहे की कढ़ाई लें।
  • उसमें मेहंदी पाउडर, एलोवेरा जेल और अंडे की सफेदी डालें।
  • चाय पत्ती का उबला हुआ पानी धीरे-धीरे डालते हुए पेस्ट तैयार करें।
  • पेस्ट को रातभर लोहे की कढ़ाई में ढककर रखें, ताकि यह गहरा काला हो जाए।

बालों में मेहंदी लगाने का तरीका

View post on Instagram
  • अगले दिन सुबह पेस्ट को बालों में अच्छे से लगाएं – जड़ों से लेकर बालों की पूरी लंबाई तक।
  • लगाने के बाद 2–3 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • फिर सिर्फ पानी से धोएं (शैम्पू तुरंत न करें)।
  • अगले दिन हल्के शैम्पू से बाल धो लें।

होममेड डाई लगाने के फायदे 

  • नेचुरल ब्लैक कलर – चाय पत्ती और लोहे की कढ़ाई से बालों में गहरा काला रंग आता है।
  • सॉफ्ट और शाइनी बाल – अंडे की सफेदी और एलोवेरा बालों को सिल्की बनाते हैं।
  • बालों की हेल्थ में सुधार – मेहंदी बालों को मजबूत और डैंड्रफ-फ्री करती है।
  • नो केमिकल डैमेज – पूरी तरह हर्बल और सेफ है, स्कैल्प को नुकसान नहीं पहुंचाता।

Extra Tip: अगर आप और भी गहरा काला शेड चाहते हैं, तो चाय पत्ती के पानी में कॉफी पाउडर भी मिला सकते हैं।