Navratri 2025 Fancy Saree: नवरात्रि के लिए साड़ी की तलाश है लेकिन हैवी डिजाइन नहीं चाहिए तो, आप ऑनलाइन मिल रही इन तीन मल्टीकलर साड़ियों को देख सकती हैं, जो कंट्रास्ट ब्लाउज संग पेयर किया जा सकता है।

Navratri 2025 Saree Designs: शारदीय नवरात्र इस बार 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इस दौरान महिलाएं 9 दिनों तक नई साड़ी और श्रृंगार करती हैं। यदि आप भी अपने लिए साड़ी खरीदने की सोच रही हैं लेकिन बाजार जाने का वक्त नहीं है तो ऑनलाइन देखें मल्टीकलर साड़ी लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें 78% ऑफ पर खरीदा जा सकता है।

Bandhani Leheriya Saree

नवरात्रि पर शिफॉन फैब्रिक पर बांधनी स्टाइल लहरिया साड़ी अलग सा निखार देती है। आप भी मिनिमल लुक में कमाल लग सकती है। यहां साड़ी को मल्टीकलर स्क्वायर डिजाइन पर तैयार किया गया है। जबकि बॉर्डर पर गोल्डन लेस की पतली सी पट्टी दी गई है। ये पहनने में हल्की और कंफर्टेबल होगी। इसे 78% छूट के साथ 1499 रुपए में खरीदा जा सकता है। प्रोडक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- दशहरा में ट्राई करें कॉन्ट्रास्ट पजामी सूट, Wow लुक की होगी तारीफ

Multicolor Saree Design

टाई एंड डाई पैटर्न पर ऐसी मल्टीकलर साड़ी मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स पर अच्छी लगती है। आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर हैवी लुक चाहिए तो ऑक्सीडाइज्ड झुमके कैरी करें। ये 65% छूट के साथ 1049 रुपए में खरीद सकते हैं। प्रोडक्ट डिटेल के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें-एक गुलाबी ब्लाउज 4 रंग की साड़ियों में लगा देगा चार चांद, फेस्टिवल में करें ट्राय

Multi Silk Blend Saree

आजकल ब्लेंड पैटर्न पर मल्टी सिल्क साड़ी भी बहुत पसंद की जा रही है। ये फेस्टिव सीजन के अलावा पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें तो ज्यादा बढ़िया रहेगा। इसे 65 फीसदी ऑफर संग 1198 रुपए में खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी Myntra से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।