- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Friends and Family Gift: बड़ों के आशीर्वाद संग पाएं दोस्तों का प्यार, न्यू ईयर में दें 4 गिफ्ट्स
Friends and Family Gift: बड़ों के आशीर्वाद संग पाएं दोस्तों का प्यार, न्यू ईयर में दें 4 गिफ्ट्स
New Year Gifts For Friends and Family: नए साल 2026 में फैमिली और फ्रेंड्स के लिए 1000 रुपये के अंदर बेस्ट गिफ्ट आइडियाज। अरोमा कैंडिल्स, डेकोरेटिव आइटम्स से लेकर इयरबड्स तक, जानें ऐसे यादगार गिफ्ट्स जो सालभर आपकी तारीफ करवाएं।

नए साल में फैमिली और फ्रेंड्स के लिए गिफ्ट
नए साल को यादगार बनाने के लिए आप फैमिली से लेकर फ्रेंड्स तक के लिए यादगार गिफ्ट्स हजार रु के अंदर खरीद सकते हैं। गिफ्ट अरोमा कैंडिल्स से लेकर डेकोरेटिव आइटम्स शामिल हैं। जानिए फैमिली या फ्रेंड्स के लिए कैसे गिफ्ट आइटम्स लिए जा सकते हैं, जो उन्हें सालभर याद रहे और आपकी तारीफ भी हो।
अरोमा कैंडिल्स से महक उठेगा नया साल
आप नए साल में फैमिली और दोस्तों के लिए खुशबूदार अरोमा कैंडिल्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। आपको 500 से हजार रु के अंगर अरोमा कैंडिल्स मिल जाएंगी। इन कैंडिल में आपको गुलाब, चमेली, लैवेंडर या फिर फलों जैसे कि नींबू, संतरा, जड़ी-बूटियों में यूकेलिप्टस, पुदीना और कुछ अन्य सुगंधों में वेनिला, चंदन, दालचीनी, कस्तूरी आदि की महक मिल जाएगी। साल भर आपके दोस्त या फैमिली महक की तारीफ करेंगे।
फ्रेंड्स को गिफ्ट करें डेकोरेटिव आइटम्स
मैटल के डेकोरेटिव आइटम्स से लेकर लैंप तक आप दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन आपको ऐसे डेकोरेटिव पीस आसानी से हजार रु के अंदर मिल जाएंगे। तो तुरंत ऑनलाइन या फिर शॉप से ऐसे डेकोरेटिव आइटम्स खरीदें और नए साल में घरवालों के साथ दोस्तों को खुश कर दें।
हजार रु के अंदर खरीदें इयरबड्स
अगर अब तक दोस्त या फैमिली के लोग गाने सुनने के लिए वायर हेड फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो नए साल में कुछ आदते जरूर बदल देनी चाहिए। आपको हजार रु के अंदर कई कंपनियों के इयरबड्स मिल जाएंगे। तो नए साल में मम्मी या पापा को आप नए इयरबड्स गिफ्ट करें और उनसे तारीफे भी पाएं।
और पढ़ें: 20+ गर्ल जरूर खरीदें ये 5 गोल्ड प्लेटेड जूलरी, बिना इसके हर लुक अधूरा
फैमिली मेंबर को दें रंग बिरंगे फ्लावर
गिफ्ट के रूप में प्लांट्स देना सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। आप फैमिली मेंबर को पीले, गुलाबी, पर्पल, लाल रंग सहित विभिन्न रंगों के फूल गिफ्ट कर सकती हैं। ऐसे फूल सालभर भर भर कर उगेंगे और बालकनी को खूबसूरत बना देंगे।
और पढ़ें: Happy New Year 2026 Wishes For Parents: मां-पिता महान, खुशियां मिले अपार...नववर्ष की शुभकामनाएं