Nita Ambani Car: नीता अंबानी अपने करोड़ों के गहने और साड़ी के लिए ही नहीं फेमस हैं। उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार हैं। जिसमें से एक है, Rolls-Royce Phantom VIII Extended Wheelbase। जिसकी कीमत आपको दंग कर देगी।
Nita Ambani Lifestyle: दुनिया के सबसे अमीर महिला में शुमार नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनकी पसंद ऐसी होती है, जो चर्चा में आ जाती है। उनकी ज्वेलरी और साड़ी लुक तो आए दिन चर्चा में रहती है। एक से बढ़कर एक अनमोल और रेयर रत्न धारण करने वाली नीता गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां शामिल है। जिसमें से एक है,रोल्स रॉयस फैंटम VIII एक्सटेंडेड व्हीलबेस (EWB)। इस कार की खासियत और कीमत आइए बताते हैं।
साल 2024 में नीता अंबानी के कार कलेक्शन में शामिल हुआ, पिंक कलर की रोल्स रॉयस फैंटम VIII एक्सटेंडेड व्हीलबेस (Rolls-Royce Phantom VIII Extended Wheelbase) । जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए है। पढ़कर उड़ गए ना होश। लेकिन इतनी महंगी यह उनकी दूसरी कार है। इससे पहले साल 2023 में मुकेश अंबानी ने उन्हें Rolls-Royce Cullinan गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई गई है।
नीता अंबानी के पिंक कार की खासियत
नीता अंबानी की नई Rolls-Royce अपने कलर कॉम्बिनेशन की वजह से चर्चा में रह चुकी है। कार का ऊपरी हिस्सा Velvet Orchid, यानी गहरे पिंक शेड में है। वहीं, निचला हिस्सा Rose Quartz में फिनिश किया गया है। यह कॉम्बिनेशन कार को बेहद यूनिक और रॉयल लुक देता है। कार पर लगी गोल्ड-प्लेटेड Spirit of Ecstasy इसकी खूबसूरती और शान को कई गुना बढ़ा देती है। इसके अलावा कस्टम डिनर प्लेट व्हील्स और सीटों पर कढ़ाई से बना NMA (Nita Mukesh Ambani) का मोनोग्राम इसे और पर्सनल टच देता है। नीता अंबानी जब इसमें बैठकर निकलती है, तो किसी देश की महारानी से कम नहीं लगती हैं।
और पढ़ें: Nita Ambani के आगे जीरो दिखीं बहुरानी, साड़ी में सासू मां ने दिखाए जलवे
कार में है जबरदस्त पावरफुल इंजन
यह भारत की उन गिने-चुने Rolls-Royce में शामिल है जिन्हें ऐसे रिच कलर में कस्टमाइज कराया गया है, क्योंकि अधिकतर Rolls-Royce कारें ब्लैक और व्हाइट शेड्स में ही देखी जाती हैं।
- 6.75-लीटर V12 इंजन, जबरदस्त पावर
- Rolls-Royce Phantom VIII EWB सिर्फ दिखने में ही नहीं, परफॉर्मेंस में भी बेहतरीन है। इसमें मिलता है—
- 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बो इंजन
- 571 bhp की पावर और 900 Nm टॉर्क
इतनी ताकतवर इंजन के बावजूद यह कार अपने अल्ट्रा-स्मूद राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है, जो रोल्स रॉयस की पहचान है।
नीता अंबानी का शाही कलेक्शन
नीता अंबानी की Rolls-Royce Phantom VIII EWB उनके क्लास, रॉयल टेस्ट और लग्जरी लाइफस्टाइल को और ऊंचा उठा देती है। सोशल मीडिया पर इस कार की आज भी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। कई बार मुकेश अंबानी की ब्यूटीफुल वाइफ इस कार में सवारी करती नजर आ चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्लोरल साड़ी में नीता अंबानी का दिलकश अंदाज़, न्यूयॉर्क में कुछ ऐसे आईं नजर
