सार

दीवार पर गुब्बारे चिपकाने से निशान? अब नहीं! ये आसान हैक अपनाएं और दीवार को बचाएं। बैलून डेकोरेशन का आसान तरीका।

How To Avoid Wall Stains From Balloon Glue: घर में बच्चों का जन्मदिन सेलिब्रेट करना हो, कोई इनॉग्रेशन हो या फिर एनिवर्सरी ही क्यों ना हो, बैलून डेकोरेशन जरूर किया जाता है। लेकिन गुब्बारे को दीवार पर चिपकाने के लिए जिस ग्लू या सेलो टेप का इस्तेमाल किया जाता है वह दीवार पर गंदा सा निशान छोड़ देते हैं। जिसके बाद वह दीवार बहुत ही भद्दी नजर आती है और हमें इसे साफ करने के लिए या तो पेंट करवाना पड़ता है या तो एक्सपर्ट की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा हैक जिससे आप आसानी से अपने घर की दीवारों पर बैलून स्टिक (How To hang balloons without tape) कर सकते हैं और इससे आपको ग्लू के दीवार पर चिपकने की झंझट भी नहीं होगी।

बैलून डेकोरेशन करने का वायरल हैक (birthday balloon decoration wall hack)

इंस्टाग्राम पर vita_momhack नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप एक ढक्कन की मदद से बैलून डेकोरेशन खुद कर सकते हैं और इससे आपके घर की दीवारें भी खराब नहीं होगी। इस तरह से बैलून डेकोरेशन करने के लिए एक छोटा प्लास्टिक का डिब्बा लें। इसके बीच में एक क्रॉस निशाना बनाएं और आजू-बाजू 4 से 5 निशान बनाकर इसे ब्लेड की मदद से थोड़ा-थोड़ा कट कर लें। बीच से भी छेद करें। अब इस ढक्कन की मदद से गुब्बारे को आर पार करें और फिर इसे दीवार पर स्टिक कर दें। ऐसा करने से खूबसूरत फ्लावर डिजाइन बैलून डेकोरेशन भी हो जाएगा और आपकी दीवार गंदी होने से भी बचेगी।

 

View post on Instagram
 

 

गुब्बारे से दीवार खराब होने से कैसे बचाएं (DIY balloon decoration hack 2025)

  • आप भी पार्टी या बर्थडे डेकोरेशन के लिए दीवार पर गुब्बारे लगते हैं और उसके बाद ग्लू का निशान रह जाता है, तो डबल साइड टेप या फेवीक्विक की जगह वॉशेबल ग्लू, डॉट पेंटर टेप या मास्किंग टेप का इस्तेमाल करें।
  • गुब्बारे की नोक या टेप को सीधे दीवार पर स्टिक ना करें। बीच में एक छोटा सा पेपर या ट्रांसपेरेंट शीट लगाकर दीवार पर लगाएं। इससे वॉल को एक प्रोटेक्शन मिलती है।
  • गुब्बारे को दीवार पर चिपकाने की जगह आप धागे या रिबन में पिरोकर दीवार के पास लटका सकते हैं। इससे दीवार का कोई भी हिस्सा खराब नहीं होगा।
  • पार्टी के बाद जब आप दीवार से बैलून निकालें, तो टेप को धीरे-धीरे निकालें, नहीं तो पेंट उखड़ सकता है। आप चाहे तो हल्का गर्म पानी लगाकर भी इसे रिमूव कर सकते हैं।