Reuse Heavy Work Blouse: पुराने हैवी वर्क ब्लाउज को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाई जाए तो फिर हम इसका यूज कई तरह से कर सकते हैं।
Heavy work blouse Reuse: जब भी आप मम्मी के वार्डरोब को खोलती होंगी तो उसमें कुछ हैवी वर्क ब्लाउज रखे हुए नजर आते होंगे। मां को शायद ही कभी उसे पहने देखा होगा। तो वक्त आ गया है उसे बाहर निकालकर उसके क्रिएटिव इस्तेमाल करने का। मां से पूछकर हैवी ब्लाउज का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। इसमें हम आपकी मदद करेंगे कुछ रियूज आइडिया बताकर।

1.पुराने ब्लाउज का बनवाएं क्रॉप टॉप
अगर ब्लाउज की लेंथ अच्छी है तो आप उसका क्रॉप टॉप बना सकती हैं। बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखानी होगी। बॉटम पर आप नेट की प्लेट बैठाते हुए सिलाई करें। नेकलाइन अगर डीप है तो नीचे से नेट ऐड करें। आप चाहें तो टेलर से मॉडिफाई भी करा सकती हैं। इससे सुंदर सा क्रॉप टॉप बन जाएगा जिसे आप स्कर्ट , प्लाजो या फिर जींस के साथ पहनकर भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
2.प्लेन कुर्ती या शर्ट पर करें पैच वर्क
अगर आपके पास प्लेन कुर्ती है और उसे पहनते-पहनते बोर हो गई है तो फिर हैवी वर्क ब्लाउज की कटिंग करके सूट पर जोड़ें। आप चाहें तो शर्ट के वन साइड पर भी पैच वर्क कमाल लगेगा। इससे सिंपल कपड़ा भी डिजाइनर लगने लगेगा।

3.हैवी वर्क ब्लाउज से बनाएं क्लच या पोटली बैग
हैवी वर्क ब्लाउज से छोटा पोटली बैग या क्लच तैयार करवाया जा सकता है। इसे मैचिंग दुपट्टे या साड़ी के साथ कैरी करें। ये रीयूज फैशनेबल भी है और बहुत यूनिक भी।
4.दुपट्टे पर पैच वर्क या फिर बॉर्डर को दे नया लुक
अगर आपके पास कोई प्लेन दुपट्टा है, तो ब्लाउज के बॉर्डर को उसमें जोड़ें। इससे दुपट्टे को नया डिजाइनर टच मिल जाएगा और एक परफेक्ट फ्यूजन लुक बनेगा।
5. बच्चों की फ्रॉक या ड्रेस में करें इस्तेमाल
हैवी वर्क फैब्रिक को बच्चों की छोटी फ्रॉक, ब्लाउज या कुर्ता बनवाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सस्टेनेबल भी है और बेहद क्यूट भी लगेगा।
और पढ़ें:Leheriya Saree Designs: सावन में नहीं पहना तो कब पहनोगे लहरिया साड़ी? देखें लेटेस्ट डिजाइन
7. बनवाएं डेकोरेटिव कुशन कवर या टेबल रनर
आप ब्लाउज के डिजाइन को होम डेकोर में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वॉल फ्रेम या फिर टेबल रनर भी बना सकती हैं। इससे घर को इंडियन ट्रेडिशनल टच मिलेगा।
