सार
Decorate your old saree with lace: सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए पल्लू पर लगाएं ये 7 खास लेस डिजाइन। गोटा पट्टी, मिरर वर्क, जरी, पर्ल, फ्रिंज, कुंदन और कटवर्क लेस से पाएं नया अंदाज।
फैशन डेस्क : साड़ी का बॉर्डर और पल्लू उसके पूरे लुक को डिफाइन करता है। अगर इसमें अलग से कोई डिटेलिंग ऐड की जाती है तो इससे पूरी साड़ी का लुक ही बदल जाता है। आज हम आपको सस्ते में साड़ी का पूरा लुक बदलने का आइडिया दे रहे हैं। आप पल्लू पर अलग-अलग टाइप की लेस लगाकर अपनी सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर लुक में बदल सकते हैं। यह तरीका खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो अपनी साड़ियों में नया पन लाना चाहती हैं। यहां जानें 7 ऐसी खास लेस डिजाइनों के बारे में, जो आपकी साड़ी को एकदम नया और ट्रेंडी लुक देंगी।
1. गोटा पट्टी लेस
यह ट्रेडिशनल और बहुत ही आकर्षक दिखने वाली लेस होती है, जिसमें गोटा के वर्क का इस्तेमाल किया जाता है। इसे शादी और त्योहारों पर पहनी जाने वाली साड़ियों के पल्लू पर लगाने से साड़ी में एक शाही लुक आ जाता है। सिल्क या बनारसी साड़ियों के साथ गोटा पट्टी की लेस बहुत अच्छी लगती है।
दुल्हन की अलमारी की शान बनेंगे ये 5 Salwar Kameez, शादी से पहले जल्दी खरीदें
2. मिरर वर्क लेस
मिरर वर्क की लेस चमकदार और सुंदर दिखती है। यह लेस खासकर पार्टी वियर साड़ियों के लिए बेहतरीन होती है। छोटे-छोटे मिरर के साथ की गई कढ़ाई साड़ी के पल्लू को आकर्षक बनाती है। ये आपको 50 से 100 रुपए में 2-3 मीटर मिल जाएगी। इसे आप प्लेन जॉर्जेट, नेट या शिफॉन साड़ियों पर लगाकर पूरा लुक ही बदल सकती हैं।
3. जरी वर्क लेस
जरी की सुनहरी या चांदी की लेस बहुत ही क्लासिक और एलीगेंट लुक देती है। यह खासकर ब्राइडल साड़ियों के लिए इस्तेमाल की जाती है। जरी वर्क की चमक आपकी साड़ी को रिच लुक देती है। आप कांजीवरम, सिल्क और हैवी वर्क साड़ियों पर इसे ट्राई करें।
4. पर्ल (मोती) लेस
पर्ल वाली लेस बहुत ही ग्रेसफुल लगती है और इसे किसी भी साड़ी पर लगाया जा सकता है। यह साड़ी को सॉफ्ट और एलिगेंट टच देती है और खास अवसरों के लिए परफेक्ट होती है। पेस्टल शेड्स की साड़ियों पर लगाने से साड़ी का लुक और भी उभरकर आता है।
5. फ्रिंज या झालर लेस
फ्रिंज वाली लेस साड़ी में ड्रामेटिक इफेक्ट डालती है। पल्लू के किनारे पर यह लहराती हुई लेस साड़ी को फेस्टिव और मॉडर्न लुक देती है। इसे लाइटवेट जॉर्जेट और क्रेप साड़ियों पर लगाकर पार्टी लुक पा सकते हैं।
6. कुंदन वर्क लेस
कुंदन वर्क की लेस काफी रॉयल और आकर्षक होती है। इसमें चमकदार कुंदन के साथ की गई कढ़ाई साड़ी के पल्लू को शाही लुक देती है। इसे शादियों, रिसेप्शन और विशेष आयोजनों में पहनने वाली साड़ियों पर लगाएं।
7. कटवर्क लेस
कटवर्क लेस में सुंदर डिज़ाइन कटआउट्स होते हैं, जो साड़ी के पल्लू पर लगाने से एक अलग ही लुक देते हैं। यह लेस साड़ी को आधुनिक और यूनिक लुक देती है। इसे लाइट शेड्स की साड़ियों या फ्लोवी फैब्रिक वाली साड़ियों पर लगाकर आप एक स्टाइलिश और क्लासी लुक पा सकते हैं।
कर्ली हेयर गर्ल्स की लाज बचा लेंगी Keerthy Suresh की 7 Hairstyle