- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- संतरे के बेकार छिलके में छुपा है ब्यूटी सीक्रेट, घर पर ऐसे बनाएं Facial Scrub
संतरे के बेकार छिलके में छुपा है ब्यूटी सीक्रेट, घर पर ऐसे बनाएं Facial Scrub
- FB
- TW
- Linkdin
इसलिए स्किन को स्क्रब करना बहुत जरूरी होता है। बाजार में वैसे तो कई तरह के फेशियल स्क्रब हर तरह के स्किन के लिए मिलते हैं। लेकिन इसके लिए जेब खाली करनी पड़ती है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे घर पर संतरे के बेकार छिलके से बेहतरीन फेशियल स्क्रब बना सकती हैं।
आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार घर पर स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसके स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आएंगे। गर्मी के मौसम में स्किन खिली-खिली नजर आएगी। तो चलिए बताते हैं आसान विधि।
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट स्क्रब
गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन होने की वजह से धूल और गंदगी त्वचा पर चिपक जाती है। जिससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। स्क्रब के जरिए इसे साफ कर सकते हैं।
सामग्री
एलोवेरा जेल-1 चम्मच
संतरे के छिलके का पाउडर-1 बड़ा चम्मच
स्क्रब बनाने की विधि
एक बाउल में एलोवेरा जेल, संतरे का छिलका और गुलाब जल को अच्छी तरह मिक्स करें। फिर मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर स्क्रब करें। दो से तीन मिनट तक स्क्रब से चेहरे को एक्सफोलिएट करें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। कुछ दिनों के इस्तेमाल से चेहरे की रौनक बढ़ जाएगी।
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट स्क्रब
संतरे के स्क्रब से स्किन की ड्राइनेस दूर हो जाती है। यह त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाता है।
सामग्री
संतरे के छिलके का पाउडर-1 बड़ा चम्मच
शहद-1 चम्मच
दूध-1 चम्मच
बनाने और इस्तेमाल करने की विधि
एक बाउल में संतरे के छिलका, दूध और शहद को अच्छी तरह मिक्स करें।फिर 5 मिनट के करीब हल्के हाथों से चेहरे पर मिश्रण को लगाते हुए स्क्रब करें। एक दो मिनट छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
कैसे बनाएं संतरे के छिलेक का पाउडर
संतरे के छिलके को सूखा लें। हल्की छांव में इसे सूखाएं। फिर मिक्सी में बारीक पीस लें और एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर लें।