सार
Makeup products for painting: एक्सपायर मेकअप को फेंकने से पहले जानिए उसे पेंटिंग में कैसे करें इस्तेमाल। पुराने आईशैडो, मस्कारा, पेंसिल बेस मेकअप और फाउंडेशन से बनाएं खूबसूरत और क्रिएटिव आर्ट।"
Painting Tips with Expired Makeup: अगर आपका आईशैडो, लिपस्टिक, पाउडर आदि एक्सपायर हो चुका है तो उन्हें कभी भी चेहरे पर लगाने की गलती ना करें। एक्सपायर हो चुका मेकअप चेहरे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आप बचे हुए मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल पेंटिंग करने के लिए कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके बचे हुए मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी हो जाएगा और वह फेंके भी नहीं जाएंगे। जानते हैं कैसे मेकअप प्रोडक्ट को पेंटिंग के लिए यूज किया जा सकता है।
पुराने आईशैडो से तैयार करें पेंटिंग (Painting with old eyeshadow)
ज्यादातर आईशैडो पाउडर बेस होते हैं। इन्हें आप आसानी से पेपर में उकेर कर ड्रॉइंग तैयार कर सकते हैं। आप ब्रश के बजाय फिंगर का इस्तेमाल कर पेपर में ड्राइंग करें। चाहे तो पैराफिन वैक्स को आईशैडो पाउडर में मिलाएं। इससे क्रियॉन तैयार हो जाएगा, जिससे आप सुंदर पेंटिंग कर पाएंगे।
पेंसिल बेस मेकअप से पेंटिंग (Painting with pencil base makeup)
पुराने हो चुके पेंसिल बेस मेकअप से ड्रॉइंग करना आसान होता है। आप लिक्विड या ड्राई आईलाइन की मदद से पसंदीदा पेंटिंग कीजिए। आप चाहे तो कलरिंग के लिए मस्कारा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कलरिंग करने के बाद उसे कुछ देर सूखने के लिए भी दीजिए। मेकअप प्रोडक्ट से की गई पेंटिंग फेस की शाइनिंग जितनी ही चमकदार दिखती है।
एब्स्ट्रेक्ट आर्ट के लिए मस्कारा (Mascara for Abstract Art)
एक्सपायर हो चुके मस्कारे का इस्तेमाल आप एब्स्ट्रेक्ट पेंटिंग बनाने के लिए कर सकते हैं। हो सकता है कि इससे आपको थोड़ी सी कठिनाई हो लेकिन एब्स्ट्रेक्ट पेंटिंग बनाने वाले लोगों के लिए मस्कारे का इस्तेमाल करना बाएं हाथ का खेल होगा। आप चाहे तो मस्कारे को ब्रश की मदद से पेंटिंग की आउटलाइन के लिए भी यूज कर सकते हैं।
बेस कलर के लिए एक्सपायर फाउंडेशन ( Expired foundation for base color)
फाउंडेशन के बाइंडर टेक्सचर के कारण पेंटिंग में इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप बेस कल के तौर पर फाउंडेशन यूज कर सकते हैं।