सार

Trisha Krishnan earrings with saree suit: तृषा कृष्णन के स्टाइल से पाएं इंस्पिरेशन। बनारसी साड़ी के साथ स्टेटमेंट झुमके और अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स का परफेक्ट पेयरिंग टिप्स। रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए सही गहने चुनें।

लाइफस्टाइल डेस्क: सिंपल से लेकर हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी तक में, तृषा कृष्णन के लाइट और हैवी वेट इयररिंग्स रॉयल लुक देते हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको आसानी से 200 से ₹500 के अंदर मिल जाएंगे। साउथ एक्ट्रेस त्रिशा के खास इयररिंग्स लुक को आप शादी फंक्शन से लेकर किसी भी खास ओकेजन में रीक्रिएट कर सकती हैं।

स्टेटमेंट डैंगलर इयररिंग्स

View post on Instagram
 

तृषा कृष्णन ने फ्लोरल येलो कलर की साड़ी के साथ हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हैं। डैंगलर इयररिंग्स उनके ओवरऑल लुक को रॉयल बना रहा है। स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने कोई भी नेकलेस पेयर नहीं किया है। वहीं एक हाथ में ब्रेसलेट लुक खूब जम रहा है।

बनारसी सिल्क साड़ी संग पहनें झुमका

View post on Instagram
 

बनारसी सिल्क साड़ी के रॉयल लुक को एनहेंस करने के लिए हैवी लुक वाला झुमका ही काफी होगा। आपको तृषा कृष्णन सा स्टेटमेंट झुमका 500 के अंदर मिल जाएंगा। गोल्ड प्लेटेड झुमके साड़ी के साथ ही सूट लुक को भी बेहतरीन बनाते हैं। 

अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स 

View post on Instagram
 

मार्केट में अमेरिकन डायमंड्स के हार और इयररिंग्स के सेट आपको 1000 रु की कीमत में मिल जाएंगे। आप चाहे तो सिल्क की हैवी संग केवल इयररिंग्स पेयर करें। साथ में मैचिंग ब्रेसलेट या बैंगल्स पेयर करें। 

पर्ल डैंगलर इयरिंग्स

View post on Instagram
 

तृषा कृष्णन की पीली रंग की साड़ी के बॉर्डर में मोतियो से सजी लेस लगी है। साथ ही साड़ी के बीच-बीच में सफेद थ्रेड दिख रहे हैं। साड़ी के वर्क से मैचिंग मोतियों की लटकन वाली डैंगलर इयररिंग एक्ट्रेस को कूल लुक दे रही है। आपके पार पर्ल डैंगलर इयररिंग जरूर होनी चाहिए ताकि मैचिंग साड़ी के साथ पहन सके।

और पढ़ें: खाली-खाली ना करें बहू की मुंह दिखाई, 10K में गिफ्ट दें Gold Earrings