Fancy Dress for Kids Party Wear: घर में शादी है और बच्चों के लिए नए कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं, यहां देखें माही विज की बेटी तारा विज का कलेक्शन, जिसे पहन लाडो खूब क्यूट दिखेगी। 

Party Wear Dresses for Kids: घर में शादी है और काम के चलते बच्चों के लिए कपड़े नहीं खरीदे तो हैं तो परेशान मत हो होइए। अगर आप भी बेबी गर्ल की मम्मा है, तो फैशन और स्टाइल के साथ बिटिया रानी के लिए चुनें एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) की बेटी तारा जैसे फैंसी आउटफिट, जो शादी-पार्टी में जबरदस्त लुक देंगे।

पटियाला सूट डिजाइन

View post on Instagram

5-6 साल की बेटी पर पिंक कलर का ऐसा सिंपल पटियाला सूट खूब प्यारा लगेगा। वी नेकलाइन के साथ इसमें मल्टीकलर थ्रेड एंब्रॉयडरी है। ये सोनपरी पर बहुत खिलेगा। आप लाडो को मैचिंग बीड्स, हैंड एक्सेसरीज और सैंडल के साथ पार्टी के लिए रेडी करें। ऐसे सूट 500-700 रुपए के बीच खरीदे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Chikankari Co Ord Sets: साड़ी-सूट से हो गईं बोर? चिकनकारी को आर्ड सेट से बिखेरें 'रॉयल' चमक

फ्लोरल लहंगा

View post on Instagram

शादी-पार्टी के लिए लहंगा भी बढ़िया होती है। घर में किसी खास की शादी है तो आप फ्रॉक-जीन्स के हटकर बेटी के लिए तारा जैसा ब्लू कलर फ्लोरल लहंगा खरीद सकती हैं। यहां लहंगा से ज्यादा पफ स्लीव ब्लाउज (Puff sleeve blouse) एलीगेंट लुक दे रहा है। साथ में नेट दुपट्टा लुक कंप्लीट करेगा। बाजार में 1000-1200 रुपए की रेंज में ऐसे लहंगा (Lehenga Design for kids) ढेरों वैरायटी में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें- ईशा अंबानी का लुक बजट में करें कॉपी, लाखों का ग्लैम पाएं सस्ते में!

इंडो वेस्टर्न प्लाजो सेट

View post on Instagram

बेटी को ज्यादा एंब्रॉयडरी वर्क पसंद नहीं है तो कंफर्ट और फैशन एक साथ कैरी करते हुए इंडो वेस्टर्न स्टाइल प्लाजो कुर्ती सेट चुन सकते हैं। तारा ने थाई स्लिट प्रिंटेड कुर्ती मैचिंग प्लाजो और दुपट्टा संग पहना है। आप भी बेटी के लिए इसे चुनें। 500 रुपए की रेंज में आपको बढिया वैरायटी मिल जाएगी।

कंट्रास्ट धोती कुर्ता सेट

View post on Instagram

मम्मा माही विज के साथ ट्विनिंग और कंट्रास्ट लुक रीक्रिएट करते हुए तारा ने लाइम ग्रीन कलर हैवी एंब्रॉयडरी कुर्ती पहनी है, जिसे उन्होंने पिंक कलर धोती संग स्टाइल किया है। आप भी राजकुमारी बिटिया के साथ ऐसी ही लुक रीक्रिएट कर हसीन लग सकती हैं।