Fancy Saree Designs: फेस्टिव सीजन के बाद नवंबर-दिसंबर शादियां भी खूब होती है। आपके पास भी एक के बाद एक इवेंट लगे हैं तो संस्कारी और स्टाइल एक साथ फ्लॉन्ट करने के लिए देखें सोनाली बेेंद्रे का वॉर्डरोब कलेक्शन।
Party Wear Saree: छठ पूजा 2025 के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इस बार आपके घर में भी भाई-भतीजे से लेकर तमाम वेडिंग कार्ड आ चुके हैं, तो स्टाइलिश दिखने के लिए तैयार हो जाइए। आजकल हर कोई कुछ हटके पहनने के चक्कर में इंडो-वेस्टर्न पैटर्न पर आउटफिट चुन रहा है, लेकिन आप एथनिक में भी कमाल दिख सकती हैं। यहां आज हम आपको लेटेस्ट पार्टी वियर साड़ी की डिजाइन बताएंगे, जो एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के लुक से इंस्पायर्ड हैं। इन्हें आप हल्दी से शादी तक ऑप्शन बना सकती हैं।
सिंपल साड़ी विथ हैवी ब्लाउज
शादी के बाद पहली बार ससुराल की तरफ से वेडिंग पार्टी में शरीक होने वाली हैं, तो नई बहुरिया वाइब के साथ ऐसी सोबर साटन लाल साड़ी चुनें। सोनाली बेंद्रे ने ओवरऑल लुक मिनिमम रखते हुए कॉलर नेक रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। आप गोल्ड ब्रेसलेट, ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।
ये भी पढ़ें-Contrast Salwar Suit: भाभी हो जाएंगी Out of Fashion! भाई की शादी के लिए चुनें कंट्रास्ट सलवार सूट
डिजाइनर ब्लैक साड़ी
शादी-ब्याह में ब्लैक क्लासी और सबसे हटकर लुक देता है। आप भी चमक-धमक से दूर मेम साहब वाली वाइब चाहती हैं तो सोनाली जैसी ब्लैक साड़ी को विकल्प बनाएं। यहां गोल्डन जरी और मोतियों का वर्क है। साड़ी के बॉर्डर पर भी सेम काम किया गया है। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव वी नेक ब्लाउज (v neck blouse) पहना है, जहां स्लीव में चौड़े बॉर्डर वाली लेस है। बाजार में 2-3 हजार रुपए तक मिलती-जुलती स्टाइल खरीदी जा सकती है। एक्ट्रेस ने ब्लाउज मिनिमल चुना है, आप चाहे तो इसे ब्रालेट या डीप नेक ब्लाउज संग रिप्लेस करें।
ये भी पढ़ें- पैरों में चांदी की चमक लगेगी जरा फीकी! पार्टी के लिए चुनें 3 गोल्डन लुक फुटवियर
बांधनी साड़ी डिजाइन
सेलेब फैशन पसंद हैं तो सोनाली बेंद्रे की तरह आप भी हैवी प्रिंट पर बांधनी साड़ी को विकल्प बनाएं। यहां बॉर्डर पर गोल्डन जरी वर्क के साथ छोटे-छोटे टेसल्स का इस्तेमाल किया गया है। आप इसे गुजराती और राजस्थानी प्रिंट संग खरीदें तो ज्यादा बढ़िया रहेगा। एक्ट्रेस ने मैचिंग बोट नेक ब्लाउज (Boat Neck Blouse) और यूनिक ब्रेड हेयर स्टाइल (Braided Hairstyle) संग इसे टीमअप किया है।
